logo

World News: खाने को दाना नहीं, चलाएंगे गोली-बम! पाकिस्तान दे रहा आतंकियों को ट्रेनिंग

World News: सोशल मीडिया पर प्रचार के शौक ने एक बार फिर आतंकवाद पर पाकिस्तान की पोल खोल दी है. पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा पर आतंकवादी संगठन आईएस खुरासान के आतंकियों द्वारा ट्रेनिंग लिए जाते हुए नए फोटो सामने आए हैं.
 
World News: खाने को दाना नहीं, चलाएंगे गोली-बम! पाकिस्तान दे रहा आतंकियों को ट्रेनिंग

World News: इन आतंकियों को सुरक्षाबलों पर हमला किए जाने, टारगेट किलिंग समेत फिदायीन अटैक तक के प्रशिक्षण दिए जा रहे हैं. एक तरफ पाकिस्तान लगातार यह चिल्ला रहा है कि उसके देश में उसके ऊपर आतंकी हमले किए जा रहे हैं.

 

वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान खुद आतंकवादी संगठनों को ट्रेनिंग देने से बाज नहीं आ रहा है. इसका खुलासा तब हुआ जब सोशल मीडिया पर प्रचार पाने के उद्देश्य से पाकिस्तान-अफगान सीमा पर ट्रेनिंग ले रहे कुछ आतंकवादियों ने ट्रेनिंग के फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किया.

 

इन आतंकवादियों ने यह भी शेयर किया कि वह आतंकवादी संगठन आईएस खुरासान से संपर्क रखते हैं. इन फोटो से ही यह स्पष्ट है कि आतंकवादियों को किस तरह की ट्रेनिंग दी जा रही है.

pakistan terrorist group training आतंकियों ने सोशल मीडिया पर ट्रेनिंग की फोटो शेयर की.


इन आतंकवादियों को जहां एक तरफ पहाड़ पर चढ़ने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. वहीं दूसरी तरफ सुरक्षाबलों पर दूर से किस तरह से फायरिंग की जाए, उसका प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है.

इसके अलावा घातक हथियारों को लिए हुए भी आतंकवादियों की एक फोटो है, जिससे यह पता चलता है कि इन हथियारों का प्रशिक्षण भी उन्हें दिया गया है.

खुफिया एजेंसियों का मानना है कि इस ट्रेनिंग कैंप में टारगेट किलिंग, सुरक्षाबलों पर हमले के साथ-साथ फिदायीन अटैक का भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है.


माना जा रहा है कि इन आतंकी दस्तों को भारत समेत पाकिस्तान और उससे जुड़े देशों में आतंक फैलाने के लिए तैयार किया जा रहा है और इसमें अफगानिस्तान भी शामिल हो सकता है. क्योंकि अफगानिस्तान के इशारे पर तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान लगातार पाकिस्तान में हमले कर रहा है, जिसके चलते पाकिस्तानी फौज और पाकिस्तानी नेताओं की नींद उड़ी हुई है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now