logo

लोग मारुति कि इस 7 सीटर के हुए दिवाने ,1 लाख से भी ज्यादा है ऑर्डर पेंडिंग

HARYANA UPDATE: मारुति सुजुकी के लिए  अब सब कुछ अच्छा चल रहा है। कंपनी को SUVs सेगमेंट की सभी कारो में ग्राहकों का शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा वहीं दूसरी तरफ, उनकी सेल्स के आंकड़े भी बेहतर होते जा रहे हैं ।
 
लोग मारुति कि इस 7 सीटर के हुए दिवाने ,1 लाख से भी ज्यादा है ऑर्डर पेंडिंग 
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

वहीं देखे तो, कंपनी में अभी भी  सेमीकंडक्टर की कमी बनी हुई है। उन्होने बताया है कि मौजूदा फाइनेंशियल ईयर की पहली तिमाही में उन्हे सेमीकंडक्टर की कमी से जूझना पड़ रहा है।

जिसके कारण अब इस क्वार्टर में उनके प्रोडक्शन में कमी आएगी। हालांकि, उन्हे उम्मीद है कि अगले क्वार्टर तक स्थिति में सुधार आ जएगा । कंपनी ने बताया है कि पिछले फाइनेंशियल ईयर (FY23) के आखिरी क्वार्टर में चिप की कमी के कारण उन्हे करीब 38,000 यूनिट का नुकसान हुआ था।

अभी भी 4 लाख से ज्यााद पडे है ऑर्डर पेंडिंग-
मारुति ने हाल ही में बताया कि उसके पास अभी 4 लाख से भी ज्यादा ऑर्डर पेंडिंग हैं। सप्लाई की तुलना में उसकी कारों की डिमांड बहुत ज्यादा बड़ी हुई है। इसके कारण कई मॉडल पर 10 महीने तक की भी  वेटिंग चल रही है।

मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड में सेल्स एंड मार्केटिंग के सीनियर एग्जीक्यूटिव ऑफिसर शशांक श्रीवास्तव ने हाल ही के  एक इंटरव्यू में बताया कि उनकी कंपनी को अप्रैल में भी प्रॉडक्शन लॉस हुआ है।

शशांक श्रीवास्तव को पुरी उम्मीद है कि जुलाई से प्रोडक्शन बेहतर हो जाएगा, क्योंकि इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस की सप्लाई में सुधार हुआ है। 

 

कंपनी ने बताया है कि लॉन्च से पहले ही इस कार की वेटिंग 1 साल हो गई है , कीमत और डिलीवरी का भी कोई पता नहीं । 30000 से भी ज्यादा नॉनस्टॉप बुकिंग मिल चुकीं है 

"अर्टिगा कार के 1 लाख ऑर्डर पेंडिंग"

कंपनी का मानना है कि मई की तरह जून में भी कारों की वेटिंग बढ़ती जा रही है। एर्टिगा MPV के पास लगभग एक लाख यूनिट का ऑर्डर बुक हो चुके है। कंपनी ने जो जून 2022 में न्यू ब्रेजा लॉन्च कि थी उसकी भी 60,000 यूनिट पेंडिंग हैं।

वहीं दूसरी तरफ, मारुति फ्रोंक्स की भी 30 हजार से ज्यादा यूनिट पेंडिंग हैं। जबकि जिम्नी की भी इतनी यूनिट पेंडिंग है। लेकिन खास बात तो ये है कि अब तक जिम्नी को कंपनी ने लॉन्च भी नहीं किया है। कंपनी इसे 7 जून को लॉन्च करेगी ।

जरुरी सुचना : जिस SUV की कीमत 6 लाख भी नहीं, उस पर कंपनी  62 हजार का डिस्काउंट भी दे रही ; यह ऑफर 30 जून तक ही सीमित है 

मारुति का मई में दबदबा रहा -
हर बार कि तरह मई में इस बार भी मारुति सुजुकी ने सबसे ज्यादा कार बेचने के बाद कार बेचने वाली लिस्ट में नंबर-1 आ गई है । वहीं अगर हम पिछले महीने की टॉप-10 कंपनियों की बात की करे तो मारुति के अलावा हुंडई, टाटा मोटर्स, महिंद्रा, टोयोटा, किआ, एमजी, होंडा, रेनो और स्कोजा  का नाम भी सामिल हैं।

मारुति की गाड़ियों की डिमांड को देखे तो यह माना जा रहा है कि 100 में से 42 ग्राहक इसकी कार को ही खरीदते हैं। क्योंकि मारुति के पास 42.83% मार्केट शेयर है। हुंडई और टाटा की करीब 14-14 कार खरीदते हैं। वहीं, महिंद्रा के लिए ये आंकड़ा 9 यूनिट का हो जाता है।