UN General Assembly में प्रियंका चोपड़ा ने चाइल्ड राइट्स पर रखे अपने विचार, बोलीं- 'दुनिया में सबकुछ ठीक नहीं'
Haryana Update: साल 2016 में प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) को ग्लोबल यूनिसेफ गुडविल का एम्बेसडर (Ambassador of Global UNICEF Goodwill)बनाया गया था. प्रियंका इस ऑर्गेनाइजेशन (Organization)के साथ एक लंबे समय से जुड़ी हुई हैं. प्रियंका ने कांफ्रेंस की कई तस्वीरों को अपने इंस्टा हैंडल (instagram) पर शेयर किया. साथ ही उन्होंने इस कांफ्रेंस (conference) का हिस्सा बनने के लिए आभार भी व्यक्त किया.
तस्वीरों को शेयर करते हुए उन्होंने अमांडा गोर्मन की बात कैप्शन में लिखी. प्रियंका ने लिखा, "और जैसा कि अविश्वसनीय अमांडा गोर्मन (Amanda Gorman) ने कहा- मैं आपको हमारे भाग्य को आकार देने की चुनौती देती हूं. सबसे बढ़कर, मैं आपको अच्छा करने की चुनौती देती हूं, ताकि दुनिया महान बन सके".
also read this news:
प्रियंका अपने संबोधन में कहती हैं, "मैं इंडिया में पली-बढ़ी हूं, जहां बहुत सारी लड़कियों के लिए शिक्षा तक पहुंच एक चुनौती है, जैसा की दुनिया के कई अन्य हिस्सों में है, जहां बच्चे सीखना चाहते हैं, लेकिन ऐसा करने के लिए चुनौतियां होती हैं. मैं यकीन करती हूं कि एजुकेशन(education) समानता, सामाजिक न्याय, सामाजिक परिवर्तन और लोकतंत्र की आधारशिला मात्र है". वहीं अमांडा गोर्मन (Amanda Gorman)और मलाला यूसुफजई(Malala Yousafzai) के साथ अपनी फोटो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस लिखती हैं, "इन दो अद्भुत महिलाओं के साथ स्टेज शेयर करते हुए बहुत गर्व महसूस हो रहा है".
बात करें वर्क फ्रंट की तो प्रियंका चोपड़ा डेब्यू वेब सीरीज Citadel में नजर आएंगी, जिसके प्रोड्यूसर Russo Brothers हैं. इसके साथ ही उन्हें Ending Things और It's All Coming Back To Me नाम की हॉलीवुड फिल्मों में भी देखा जाएगा. बॉलीवुड फिल्मों में प्रियंका के पास फरहान अख्तर और कैटरीना कैफ के साथ 'जी ले जरा' है.
breaking news in india |
latest news in hindi |