logo

Railway Job: रेलवे में भर्तियों का कैलेंडर हुआ जारी, देखें पूरा शेड्यूल

रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा रेलवे में नियमित भर्तियों के लिए वार्षिक कैलेंडर जारी किया गया है. तो चलिए देखते हैं पूरा शेड्यूल...
 
े

Haryana Update, New Delhi: भारतीय रेलवे में नौकरी पाने का सुनहरा मौका है. अलग-अलग ग्रेड की नौकरी निकल रही हैं. जनवरी से लेकर दिसंबर तक भर्ती प्रक्रिया चलेगी. रेलवे बोर्ड ने नोटिफिकेशन का कैलेंडर जारी किया है, जिससे अ‍भ्‍यर्थियों को किसी तरह की परेशानी न हो. इसमें सहायक लोकोपायलट से लेकर लेवल 1 और मिनिस्ट्रियल श्रेणी की नौकरी होंगी. अभ्‍यर्थी अपनी योग्‍यता अनुसार भर्ती में प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं और रेलवे में नौकरी पा सकते हैं.

 जनवरी से मार्च के मध्य – सहायक लोको पायलट के लिए, अप्रैल से जून के मध्य – तकनीशियनों के लिए, जुलाई से सितम्बर के मध्य – एनटीपीसी (ग्रेजुएट एवं अंडर ग्रेजुएट), जूनियर इंजीनियर, पारा मेडिकल कैटेगरी के लिए तथा अक्टूबर से दिसम्बर के मध्य -लेवल-1 एवं मिनिस्ट्रियल व आइसोलेटे कैटेगरी के लिए नोटिफिकेशन निकाले जाएंगे.

ट्रेन में एसी से सफर के दौरान लगती है सर्दी, तो क्या अतिरिक्‍त कंबल ले सकते हैं ? जानें रेलवे के नियम

नियमित भर्तियों फायदे

. यदि कोई एक प्रयास में उत्तीर्ण नहीं हो सका तो अधिक अवसर मिलेगा.

. हर साल पात्र बनने वालों को समान अवसर मिलेगा.

. चयनित लोगों के लिए बेहतर करियर प्रगति का अवसर होगा.

. तेज़ भर्ती प्रक्रिया, प्रशिक्षण और नियुक्तियां होंगी. यानी प्रक्रिया में ज्‍यादा समय नहीं लगेगा.

. रेलवे द्वारा रिक्तियों का अधिक सही आकलन किया जा सकेगा.

. आरआरबी/आरआरसी द्वारा पैनल में शामिल होने के बाद उम्मीदवारों को तत्काल नियुक्ति और प्रशिक्षण दिया जा सकेगा.

रेलवे बोर्ड ने नोटिफिकेशन जारी करने का कैलेंडर जारी किया है, जिससे अ‍भ्‍यर्थियों को किसी तरह की परेशानी न हो. इसमें सहायक लोकोपायलट से लेकर लेवल 1 और मिनिस्ट्रियल श्रेणी की नौकरी होंगी.
 

click here to join our whatsapp group