Railway News: यदि जाना चाहते है मां वैष्णो देवी के धाम, तो इस दिन चलेगी स्पेशल ट्रेन, तत्काल मे भी नही मिलेगी टिकट, जल्द करवांए बुकिंग
Haryana Update News: 19 नवंबर को चांपा से वैष्णोदेवी और अमृतसर के लिए 18 बोगियों की एक विशेष ट्रेन चलेगी। 26 नवंबर को चांपा वापस आ जाएगी। इस खास ट्रेन में 18 बोगियां होंगी: 15 स्लिपर कोच, 2 SL कोच और 1 पेंट्रीकार कोच।
जानिए टिकट राशि
मां वैष्णोदेवी यात्रा के लिए चांपा में स्थित कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं। इस वर्ष, प्रति यात्री की टिकट 8100 और 5 से 10 वर्ष के लिए 4100 रुपए है। साथ ही SLR के लिए 5100 रुपए तय किए गए हैं। इस यात्रा में शामिल होने के बुकिंग करवा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए इन नंबरों पर संपर्क करें: 9826175145, 8839059074, 930004446
सफर के दौरान उपलब्ध करवाई जाने वाली सुविधा
इस यात्रा में स्थानीय जिले के अधिकांश भक्त मां वैष्णो देवी के दरबार में मनोकामना पूर्ति के लिए यात्रा में शामिल होते हैं। ट्रैन में सेवाधारी की एक जबरदस्त टोली जो ट्रैन की सभी बोगियों में जमकर सेवा करते है। ट्रैन में भक्तिमय माहौल बनाए रखने के लिए रायगढ़ की पूरी टीम वैष्णो देवी दरबार तक कीर्तन भजन के साथ अनेक मनोरंजन करवाती जाती है। मां वैष्णो देवी दरबार में जागरण का आयोजन भी किया जायेगा। साथ ही यात्रियों की सुरक्षा का भी पूरा ध्यान रखा जाता है।
.