logo

Special train: दीवाली छठ पर रेलवे ने चलाई स्पेशल ट्रेने, दिल्ली से जाएगी UP-बिहार

यह ट्रेन 13, 15, 18, 22, 25, 29 नवंबर और दो दिसंबर को आरा से दोपहर 3:45 पर रवाना होगी। वापसी में  यह ट्रेन14, 16, 19, 23, 26, 30 नवंबर और तीन दिसंबर को आनंद विहार टर्मिनल से सुबह 9:30 पर चलेगी
 
ट्रेने

Haryana Update News: जैसा की हम सभी जानते है कि दीपावली और छठ का पर्व नजदीक आ गया है। ऐसे में सभी नौकरी पेशा लोग अपने घरो की तरफ रवाना हो रहे है। ऐसे में ट्रेनो में भीड का बढ़ना जायज है। बढ़ती भीड के कारण  सभी ट्रेनों में कंफर्म टिकट पाना मुश्किल हो गया है।रेलवे की तरफ से चलाई जा रही स्पेशल ट्रेनों में तुरंत ही सीट फुल हो जा रही है। इसलिए भारतीय रेलवे ने यात्रियों की परेशानी को देखते हुए दरभंगा, आरा और मोतिहारी के लिए विशेष ट्रेने चलाई गई है। 
Ambala से इन रुटों की ट्रेने आज फिर रहेंगी बंद, देखिए लिस्ट
दरभंगा- पुरानी दिल्ली के बीच का ठहराव
आपको बता दे कि यह ट्रेन 23 नवंबर से 7 दिसंबर तक हर वीरवार को दरभंगा से दोपहर 1:15 पर चलेगी। वापसी में यह ट्रेन 23 नवंबर से 8 दिसंबर तक हर शुक्रवार को पुरानी दिल्ली से दोपहर 3:30 पर रवाना होगी। यह ट्रेन रास्ते मे जनकपुर रोड, सीतामढ़ी, बैरगनियां, रक्सौल, नरकटियागंज, गोरखपुर, बस्ती, गोंडा, सीतापुर, मुरादाबाद, तथा गाजियाबाद स्टेशनों पर रुकते हुए चलेगी। 

आरा- आनंद विहार टर्मिनल के बीच का ठहराव
आपको बता दे कि यह ट्रेन 13, 15, 18, 22, 25, 29 नवंबर और दो दिसंबर को आरा से दोपहर 3:45 पर रवाना होगी। वापसी में  यह ट्रेन14, 16, 19, 23, 26, 30 नवंबर और तीन दिसंबर को आनंद विहार टर्मिनल से सुबह 9:30 पर चलेगी। यह ट्रेन रास्ते में  बिहिया, डुमरांव, बक्सर, गहमर, दिलदारनगर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज तथा कानपुर सेंट्रल स्टेशनों पर रुकते हुए चलेगी। 

Indian Railways: बारिश की वजह से रद्द हुई ट्रेने फिर से आई ट्रैक पर, इन 8 ट्रेनों की सभी जानकारी यहाँ देखे

नई दिल्ली से बापूधाम मोतिहारी के बीच का ठहराव
आपको बता दे कि यह ट्रेन 18 , 21, 24 व 27 नवंबर को नई दिल्ली से दोपहर 2:45 पर रवाना होगी। वापसी में यह ट्रेन  19, 22, 25 व 28 नवंबर को बापूधाम मोतिहारी से दोपहर 3:00 बजे चलेगी। यह ट्रेन रास्ते में गाजियाबाद, मुरादाबाद, बरेली, सीतापुर, गोंडा, पनियहवा, नरकटियागंज, बेतिया व सगौली स्टेशनों पर रुकते हुए चलेगी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now