logo

SO Rajesh Chechi: अब ये ऑफिसर संभालेंगे डीजीपी ऑफिस के स्टाफ ऑफिसर की ड्युटी, अपनी ईमानदारी के कारण है प्रसिद्ध

SO Rajesh Chechi: डीजीपी शत्रुजीत सिंह कपूर द्वारा स्वयं के कामकाज को पारदर्शी व और सही बनाने के लिए राज्य के सबसे ईमानदार अफसर राजेश चेची का चुनाव किया गया है।
 
SO Rajesh Chechi

SO Rajesh Chechi: डीजीपी शत्रुजीत सिंह कपूर द्वारा स्वयं के कामकाज को पारदर्शी व और सही बनाने के लिए राज्य के सबसे ईमानदार अफसर राजेश चेची का चुनाव किया गया है।

Latest News: Bahadurgarh Section-144: हरियाणा के इस शहर में भी लागू हुई धारा-144, ऑर्डर का पालन न करने पर की जाएगी सख्त कानूनी कार्यवाही
 उन्हें एसओ, डीजीपी की जिम्मेदारी दी गई है। आपकी जानकारी के लिए बता दें, राजेश चेची अभी-अभी सीएम फ्लाइंग स्क्वायड के डीएसपी थे। इससे पहले राजेश चेची ने गुरुग्राम के पुलिस आयुक्त नवदीप सिंह वर्क के एसओ के रुप में कार्य किया हैं। राजेश चेची अपनी ईमानदारी की वजह से पूरे राज्य की जनता के दिलों पर छाए हुए हैं। राजेश चेची मीडिया फ्रेंडली अफसर है। उन्हें अपराधियों को सबक सिखाने के लिए सख्त भी माना जाता है। वे दो बदमाशों का एनकाउंटर में सफाया कर चुके हैं।

जब डीएसपी राजेश चेची रेवाड़ी जिले में बावल के डीएसपी थे, तब उनका स्थानांतरण को लेकर भी बावल क्षेत्र की लोगों द्वारा प्रदर्शन शुरु कर दिया गया था। एक अच्छे व ईमानदार ऑफिसर को स्थानांतरण करके बावल के लोग जाने नही देना चाहते थे। बावल क्षेत्र के लोगों द्वारा तुरंत पुलिस अधीक्षक रेवाड़ी से मुलाकात कर के डीएसपी राजेश चेची के स्थानांतरण को रोकने की माँग की गई।

उपरोक्त बातों से आप यह कहा जा सकता है की राजेश चेची एक अच्छे व ईमानदार ऑफिसर थे। 
 और इसी वजह से कोई भी उन्हें स्थानातरंण होने पर जाने नही देना चाहते है। इसी बेदाग छवि की वजह से आज डीजीपी हरियाणा पुलिस शत्रुजीत कपूर द्वारा इन्हें अपना स्टॉफ ऑफिसर रखा गया है।

click here to join our whatsapp group