logo

Raju Srivastava Health Updates: अभी तक नहीं आया राजू को होश, पत्नी ने बताया ताजा हाल

Raju Srivastava Health Updates: Raju has not regained consciousness yet, wife told the latest situation
 
Raju Srivastava Health Updates: अभी तक नहीं आया राजू को होश, पत्नी ने बताया ताजा हाल

Haryana Update: Raju Srivastav Health Updates: पॉपुलर कॉमेडियन-एक्टर राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastav) 10 अगस्त से अस्पताल में भर्ती हैं. राजू को कार्डिअक अरेस्ट की वजह से दिल्ली के अस्पताल में एडमिट करवाया गया था.

 

हालांकि, इतने दिनों बाद भी राजू श्रीवास्तव को होश नहीं आया है. कुछ समय पहले खबर आई थी कि राजू को होश आया था और उन्होंने अपनी पत्नी का हाथ पकड़ा था.

 

लेकिन जब इस बारे में राजू की पत्नी शिखा श्रीवास्तव (Shikha Srivastav) से पूछा गया तो उन्होंने इस बात से इंकार कर दिया. हाल ही में शिखा ने राजू की हालत को लेकर बयान दिया है. 

पत्नी शिखा ने दिया बयान


हाल ही में राजू श्रीवास्वतव की पत्नी शिखा (Raju Srivastav Wife) ने बॉम्बे टाइम्स से साथ इंटरव्यू में कहा- 'मैं सिर्फ इतना कहूंगी कि उनकी हालत स्थिर है.

अभी भी वो वेंटिलेटर पर हैं. डॉक्टर्स अपना बेस्ट दे रहे हैं. आप सबकी प्रार्थनाओं की हमें जरूरत है.' आपको बता दें कि राजू श्रीवास्तव लगभग 28 दिनों से वेंटिलेटर पर हैं.

raju wife

वर्कआउट करते हुए राजू को अचानक सीने में दर्द हुआ और वो बेहोश हो गए. इसके तुरंत बाद कॉमेडियन को दिल्ली के एम्स में भर्ती करया गया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वहां, 11 डॉक्टरों की टीम राजू के इलाज में लग गई थी. 

कुछ दिन पहले से खराब थी तबियत

 आपको बता दें कि कुछ दिन पहले राजू को बुखार आया था. आईसीयू में उनकी पत्नी के अलावा किसी को भी जाने की इजाजत नहीं थी. राजू के फैंस और पूरा परिवार उनके जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर फैंस लगातार कॉमेडियन के घर लौटने की प्रार्थना कर रहे हैं. 


click here to join our whatsapp group