logo

Rakhi Sawant Video: राखी सावंत ने BF आदिल दुर्रानी से की शादी? वीडियो हुई वायराल

Rakhi Sawant Video: Rakhi Sawant marries BF Adil Durrani? video went viral
 
Rakhi Sawant Video: राखी सावंत ने BF आदिल दुर्रानी से की शादी? वीडियो हुई वायराल 

Haryana Update. Rakhi Sawant Adil Durrani Videos: बॉलीवुड एक्ट्रेस और कॉन्ट्रोवर्सी क्वीन राखी सावंत आए दिन बॉयफ्रेंड आदिल दुर्रानी के साथ अपने वीडियो को लेकर छाई रहती हैं. अब राखी और आदिल के जो लेटेस्ट वीडियो सामने आए हैं उन्हें देखने के बाद उनकी शादी के चर्चे शुरू हो गए हैं.

 

सामने आए इन वीडियोज में राखी और आदिल दूल्हा दुल्हन की तरह सजे दिखाई दे रहे हैं और एक दूसरे के साथ रोमांटिक फोटोशूट कराते दिख रहे हैं. 

 

वायरल हो रहे हैं राखी आदिल के वीडियोज

हालांकि आपको बता दें कि राखी और आदिल ने अभी शादी नहीं रचाई है. बल्कि कपल ने ट्रेडिशनल लुक में ये कपल फोटोशूट कराया है. बता दें कि  जब से एक्ट्रेस राखी सावंत की जिदंगी में उनके ब्वॉयफ्रेंड आदिल दुर्रानी आए हैं तब से वो पुरी तरह से बदल गई है.

Also Read This News- Rakhi Sawant: बिना मेकअप और बिना हेलमेट के राखी निकली सड़क पर, ट्रोलर्स बोले- बहुत ही डरावनी लग रही है

राखी इन दिनों किसी भी विवाद में घिरती हुई दिखाई नहीं दे रही हैं. बल्कि अब वो खुद को आदिल के रंग में रंगने की कोशिश कर रही है. इस बार भी कुछ ऐसा ही होता हुआ दिखाई दिया है. राखी और आदिल एक ट्रेडिशनल लुक में नजर आए हैं. दोनों को देखने के बाद फैंस तारीफ किए बिना नहीं रुक रहे हैं. 


रोमांस से जीता लोगों का दिल 
राखी सावंत और आदिल दुर्रानी से जुड़ा एक वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में राखी सावंत लहंगा पहने हुए दिखाई दी हैं. वहीं, आदिल ब्लैक कलर की शेरवानी में काफी अच्छे लग रहे हैं. दोनों की बॉन्डिंग और रोमांस लोगों का दिल जीतने के लिए काफी है.

राखी सावंत लहंगे में बेहद ही प्यारी लग रही है. वीडियो में आदिल राखी सावंत के मांग टेके को सही करते हुए दिखाई दे रहे हैं. वहीं, राखी सावंत आदिल संग गजब के पोज देती हुई दिखाई दे रही है. 


मिल रहे हैं ऐसे रिएक्शंस 

राखी सावंत और आदिल के इस वीडियो पर उनके फैंस जमकर कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा- क्या कमाल की जोड़ी है.

Also Read This NEws- Urfi Javed Sister : उर्फी जावेद की बहन ने गिराई बिजलियां, दिखाया बोल्ड अंदाज

वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा- परफेक्ट जोड़ी. वीडियो में राखी सावंत का बिल्कुल बदला-बदला अंदाज नजर आया है. आप भी यहां देखिए राखी सावंत और आदिल दुर्रानी से जुड़ा वीडियो.


इन सबसे पहले राखी सावंत ने आदिल दुर्रानी और अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था. वीडियो में आदिल औऱ राखी सावंत रोमांटिक पल शेयर करते हुए दिखाई दिए हैं.

rakhi sawant age
rakhi sawant bf adil khan age
adil khan rakhi sawant net worth
who is adil khan
adil durrani age 2021
rakhi sawant exes
adil durrani date of birth
rakhi sawant brother name
rakhi sawant age
rakhi sawant bf adil khan age
adil khan rakhi sawant net worth
who is adil khan
rakhi sawant husband
adil durrani business
rakhi sawant bf adil khan age
rakhi sawant bf adil khan photo
rakhi sawant bf adil khan instagram
adil khan rakhi sawant bf net worth
rakhi sawant is married to whom
rakhi sawant age husband
rakhi sawant family members
rakhi sawant husband list
rakhi sawant per day income
rakhi+sawant+net+worth

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now