logo

Trending News: राम रहीम और हनीप्रीत ने खाई भारत से नशा खत्म करने की कसमें

Trending News: राम रहीम और उसकी मुख्य शिष्या हनीप्रीत ने देश को ड्रग फ्री करवाने की कसमें खाई हैं. राम रहीम ने गणतंत्र दिवस पर एक वीडियो जारी कर कहा कि हम कसम लेते हैं कि भारत देश को नशे से मुक्त जरूर करवाएंगे.
 
Trending News: राम रहीम और हनीप्रीत ने खाई भारत से नशा खत्म करने की कसमें
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Trending News: राम रहीम और उसकी मुख्य शिष्या हनीप्रीत ने देश को ड्रग फ्री करवाने की कसमें खाई हैं. राम रहीम ने गणतंत्र दिवस पर एक वीडियो जारी कर कहा कि हम कसम लेते हैं कि भारत देश को नशे से मुक्त जरूर करवाएंगे. राम रहीम ने अपने प्रेमियों को भी इस मुहिम में जुड़ने का आह्वान किया है. ताकि कोई भी इस देश को गंदा या डर्टी न कह सके.

 


प्रेमियों को सिखाई केंचुआ खाद बनाने की विधि
राम रहीम अब केंचुआ खाद एक्सपर्ट बन गया है. राम रहीम ने एक नई वीडियो जारी करके प्रेमियों को केंचुआ खाद बनाने की विधि बताई. राम रहीम ने केंचुआ को गोबर में डाला और फिर पानी दिया.

इसी बीच राम रहीम ने कहा कि यह खाद कमाल का असर दिखाती है. उस दिन जो बोतल दिखाई थी, उसमें हमने केंचुआ खाद ही डाली थी.


तिरंगा पैटर्न वाली बोतल यूज करने पर दे चुका है सफाई


डेरा सच्चा सौदा चीफ राम रहीम तलवार से केक काटने के बाद तिरंगा पैटर्न वाली बोतल पर विवाद में घिर गया. 25 जनवरी को राम रहीम ने एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वह तिरंगे के पैटर्न वाली बोलत इस्तेमाल कर रहा है. ऑर्गेनिक सब्जियां तैयार करने का डेमो देने के बाद राम रहीम ने बोतल को नीचे फेंक दिया.

 

अब डेरा चीफ ने इस विवाद पर सफाई देते हुए कहा कि हमने रंग बिरंगी बोतलें दिखाई थी. किसी बोतल में तिरंगा नहीं था. उसमें तिरंगा रंग था. आपसे गुजारिश है तिरंगा मत बनाना, अशोक चक्र नहीं बनाना, क्योंकि उसमें गोबर भी डलता है, मिट्‌टी भी डलती है. बोतल में तिरंगा नहीं था, सिर्फ तीन रंग थे.


5 साल में पहली बार शामिल हुआ अवतार माह में 21 जनवरी 2022 को राम रहीम को 40 दिन की पैरोल मिली थी. पिछले साल भी उसे 91 दिन की पैरोल और फरलो मिली थी.

अबकी बार उसे पांच साल में पहली बार अपने गुरु शाह सतनाम सिंह के जनवरी अवतार माह में पैरोल माने का मौका मिला. शाह सतनाम का जन्मदिन 25 जनवरी को था. राम रहीम को साध्वी यौन शोषण, छत्रपति और रणजीत हत्याकांड में उम्रकैद की सजा सुनाई है. वह 14 महीनों में चौथी बार पैरोल पर बाहर आ चुका है. 

FROM AROUND THE WEB