logo

Recharge Plan : Airtel ने सभी कंपनियों के उड़ाए तोते, सस्ते में लॉन्च किए धाकड़ प्लान

Jio ने हाल ही में अपनी एयरफाइबर सेवा की रिलीज डेट घोषित की है। कंपनी ने बताया कि इसे गणेश चतुर्थी, यानी 18 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा। जैयो एयरफाइबर एयरटेल एक्सट्रीम एयरफाइबर से सीधे मुकाबला करेगा।
 
Recharge Plan : Airtel ने सभी कंपनियों के उड़ाए तोते, सस्ते में लॉन्च किए धाकड़ प्लान 

Airtel Jio का कहना है कि Jio और Airtel ही अपने ग्राहकों को फाइबर इंटरनेट सेवा प्रदान करते हैं। यही कारण है कि आज हम आपको बताने वाले हैं कि आपके लिए कौन सा फाइबर प्लान बेहतर है, क्योंकि दोनों प्लान हजार रुपए से कम में मिलते हैं।

JioFiber 999 रुपये का मंथली रेंटल प्लान जियो का एनुअल सब्सक्रिप्शन चार्ज लगभग 12000 रुपये है। वही, आपको जीएसटी अलग से भुगतान करना होगा। इस योजना में अनलिमिटेड डाटा और 150Mbps की स्पीड का इंटरनेट उपलब्ध है।

Haryana Roadways : बसो में खड़े रह कर बुजुर्ग कर रहे है सफर, यात्रियो को नहीं मिल रही सीट

प्लान में ग्राहकों को फ्री वॉयस कॉलिंग और 550 से अधिक टीवी चैनल का एक्सेस भी मिलता है। अमेजन प्राइम वीडियो Disney+, हॉटस्टार सोनी लिव और Voot सिलेक्ट सहित 16 ऐप को भी जियो का यह कार्यक्रम उपलब्ध कराता है।

999 रुपये का एयरटेल का रिचार्ज प्लान एयरटेल ने 999 रुपये का एंटरटेनमेंट पैक लॉन्च किया। ग्राहकों को इस योजना में 200 एमबीपीएस की इंटरनेट स्पीड मिलती है।

साथ ही, Disney+ हॉटस्टार और अमेजन प्राइम का सब्सक्रिप्शन और अनलिमिटेड कॉलिंग बेनिफिट भी योजना में शामिल हैं। इसके अलावा, इस योजना में एयरटेल एक्सट्रीम प्रीमियम, VIP सेवाओं और अपोलो 24/7 सब्सक्रिप्शन के साथ अन्य ऐप भी शामिल हैं।

click here to join our whatsapp group