logo

Love Story: रशियन लड़की इस लड़के को दे बैठी अपना दिल, फिर किया ये काम...

Love Story:  यूपी के प्रतापगढ़ में विदेशी लड़की शादी करने पहुंची तो हड़कंप मच गया. किसी ने सच ही कहा है कि प्यार करने वालों को लिए सरहदें मायने नहीं रखती.
 
Love Story: रशियन लड़की इस लड़के को दे बैठी अपना दिल, फिर किया ये काम... 
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Love Story:  ऐसी ही एक प्रेम कहानी प्रतापगढ़ के सियाराम कालोनी में रहने वाले मोहित की है, जिसे रूस की वेरोनिका नाम की महिला से प्यार हो गया और 12 फरवरी को हिंदू रीति-रिवाज से एक दूसरे के परिणय सूत्र में बंध जाएंगे.

ऐसी ही एक दिलचस्प कहानी रूस की रहने वाली वेरोनिका और प्रतापगढ़ के रहने वाले मोहित की है जो एक-दूसरे के साथ काम करते-करते प्यार कर बैठे और प्यार शादी तक पहुंच गया.

यूपी के लड़के को दिल दे बैठी रूस की वेरोनिका

प्रतापगढ़ जिले रहने वाला यह परिवार बड़े बिजनेसमैन हैं. दिल्ली में उनके दो बेटे है मोहित सिंह और अनुज सिंह, उनका बड़ा कारोबार कई प्रदेशों में फैला हुआ है. बड़ा बेटा मोहित इंटर की पढ़ाई करने के बाद एनिमेशन की पढ़ाई की और धीरे-धीरे नौकरी करने लगा.

इनका कारोबार भी फैलता गया. मोहित बैंगलोर की एक कंपनी में ज्वाइन किया तो वहां उनकी मुलाकात रूस की रहने वाली वेरोनिका से हुई. फिर दोस्ती हुई और दोस्ती प्यार में बदल गई.

दोनों ने अपने परिजनों से बात की, लेकिन मोहित ने वेरोनिका के सामने एक शर्त रखी कि अगर मेरी मां आपको पसंद करेंगी तभी मैं आपसे शादी करूंगा.

शादी में धूम-धाम से नाचते हुए प्रतापगढ़ पहुंचे लोग

इस शर्त को वेरोनिका ने एक्सेप्ट किया और रूस से पूरे परिवार के साथ प्रतापगढ़ पहुंची. 10 फरवरी को हल्दी रस्म और 11 फरवरी को मेंहदी रस्म और 12 फरवरी को हिंदू रीति-रिवाज से साथ फेरे लेने के बाद शादी के पवित्र बंधन में बंध गए.

वहीं, वेरोनिका के परिजनों ने जमकर ठुमके भी लगाए और शादी में सब एन्जॉय कर रहे है. प्रतापगढ़ के पंडित ने बताया कि ये ऐतिहासिक शादी है जिसमें सब राजी-खुशी से शादी कर रहे है.

FROM AROUND THE WEB