logo

Salon Viral Video: बाल कटवाते वक्त रखें सावधानी, इस हादसे की वीडियो देख कांप जाएगी रूह

Salon Viral Video: हाल ही मे सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर आप की रुह कांप जाएगी.. वीडियो में दिख रहा मंजर बेहद ही खतरनाक है. जिसे देखने के बाद आपका दिल दहल जाएगा.

 
viral video

Salon Blast and Fire Video Viral: सोशल मीडिया पर वायरल (Viral) हो रहे इस वीडियो में आप देखेंगे कि एक शख्स सैलून के अंदर बैठकर बाल कटा रहा है. नाई शख्स के बाल ठीक करने के लिए हेयर ड्रायर का इस्तेमाल करता है. पहले वो हेयर ड्रायर को चालू करके चेक करता है फिर उसका इस्तेमाल शख्स के ऊपर करता है और तभी सैलून के अंदर एक दर्दनाक घटना होती है. हेयर ड्रायर (Hair Dryer Blast) के इस्तेमाल करने के दौरान सैलून में अचानक से तेज आग (Fire)  लग जाती है और सैलून के अंदर मौजूद नाई और कस्टमर दोनों जान बचाने के लिए बाहर की ओर भागते हैं. बाल कटवाने वाला शख्स आग की चपेट में आ जाता है. सैलून में आग ऐसे उठती है मानो कोई छोटा बम ब्लास्ट हुआ है.


 

देखते ही देखते सारी दुकान धुएँ से भर गयी
 

सोशल मीडिया पर वायरल (Viral) हो रहे इस वीडियो को देखने के बाद आप किसी भी सैलून (Salon) में जाकर इस तरह बाल कटवाने से पहले कई बार सोचेंगे. वीडियो में आप साफ देख सकते है कि बाल कटा रहे शख्स का पूरा सिर आग की चपेट में आ जाता है. वहां रखी कुर्सी धूं-धूं करके जलने लगती है और देखते ही देखते दुकान में लगी आग बढ़ने लगती है. पूरी दुकान में ही धुंआ भर जाता है. यह पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो जाती है.

haryana update news today
haryana update news
haryana update corona today
haryana update news in hindi
haryana update on corona today
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now