logo

Samsung स्मार्टफोन अब मिल रहे है सेल वाले रेट में, 12 लाख फोन बिके एक दिन में

Samsung India ने बताया है कि कहा कि ई-कॉमर्स प्लैटफॉर्म- Amazon और Flipkart पर जारी Fastival Sale के पहले ही दिन उसने 1,000 करोड़ रुपये से ज्यादा मूल्य के 12 लाख से अधिक Galaxy Smartphone बेचे हैं.
 
Samsung स्मार्टफोन अब मिल रहे है सेल वाले रेट में, 12 लाख फोन बिके एक दिन में

Flipkart, Amazon समेत अलग-अलग प्लैटफॉर्म पर डिस्काउंट की भरमार आई है. इसी बीच Samsung India ने बताया है कि कहा कि ई-कॉमर्स प्लैटफॉर्म- Amazon और Flipkart पर जारी त्योहरी से Fastival Sale के पहले ही दिन उसने 1,000 करोड़ रुपये से ज्यादा मूल्य के 12 लाख से अधिक Galaxy SmartPhone बेचे हैं. Samsung ने त्योहारी Fastival Sale के लिए Galaxy Series वाले अपने Smartphone फोन की कीमतों में 17 से 60 फीसदी तक की कटौती की है.

 

कंपनी ने कहा, ‘Online Fastival Saleके पहले दिन Samsung ने 12 लाख से ज्यादा Galaxy Device बेचे जो India में एक नया रिकॉर्ड है. कीमत के लिहाज से Sumsung ने 24 घंटे के दौरान 1000 करोड़ रुपये से ज़्यादा की कीमत के Galaxy हैंडसेट बेचे.’


Galaxy Series पर भारी छूट
Samsung Galaxy F23 5G को Flipkart sale में 10,999 रुपये की कीमत पर उपलब्ध कराया जा रहा है, जो कि डिस्काउंट के बाद का दाम है. Samsung Galaxy F13 को 8,499 रुपये में खरीदा जा सकेगा. Samsung ने Galaxy S20 FE 5G, Galaxy S22 Ultra, Galaxy S22, Galaxy M53, Galaxy M33, M32 Prime Adition और Galaxy M13 फोन की कीमतों में कटौती की है.

Flipkart Big Billion Days Sale Samsung Galaxy S21 FE 5G को आमतौर पर 74,999 रुपये में उपलब्ध कराया जाता है, लेकिन फ्लिपकार्ट सेल से इसे 31,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. इस फोन में OIS कैमरा और dual recording फीचर है. पावर के लिए इस फोन में 4500mAh की बैटरी दी गई है. इसके अलावा ग्राहकों को इसमें IP68 डस्ट और वॉटर रेसिस्टेंस मिलता है.


इसके अलावा Samsung's flagship phone Galaxy S22+ को ग्राहक सिर्फ 59,999 रुपये में घर ला सकते हैं. फीचर्स की बात करें तो इसमें snapdragon 8 जेन 1 प्रोसेसर और Pro-Grade Triple Camera System Features है.
 

click here to join our whatsapp group