logo

Sapna Choudhary Video: देहाती स्टेज पर ऐसी नाची सपना चौधरी, उड़ गए सबके होश

Sapna Choudhary Video: Sapna Choudhary dancing like this on the rustic stage, everyone's senses flew away
 
Sapna Choudhary Video: देहाती स्टेज पर ऐसी नाची सपना चौधरी, उड़ गए सबके होश 

Haryana Update. Sapna Choudhary Stage Dance Video: हरियाणवी डांसर सपना चौधरी अपने डांस वीडियोज को लेकर सबसे ज्यादा चर्चाओं में रहती हैं.

 

सपना चौधरी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है जिसे देखने के बाद हर किसी का कहना है कि सपना चौधरी हरे सूट में सबसे ज्यादा धमाकेदार डांस करती हैं.

 

Sapna Choudhary Video: देहाती स्टेज पर ऐसी नाची सपना चौधरी, उड़ गए सबके होश 

Also Read This News- Sapna Chodhary: Actress, Singer व Dancer सपना चौधरी की गिरफ्तारी के वारंट जारी, इस कारण हुई थी FIR

दरअसल, इस वीडियो में सपना चौधरी में हरे रंग के सूट में स्टेज पर बिंदास अंदाज में डांस करती दिखाई दे रही हैं.

सपना चौधरी का स्टेज डांस वीडियो 

सपना चौधरी का स्टेज डांस सारे रिकॉड तोड देता है. ऐसे ही एक बवाल डांस का वीडियो यहां है जिसमें वो अपने सबसे मशहूर गाने 'तेरी अंखियां का काजल' गाने पर अपने लटके झटके दिखा रहीं हैं. नीले रंग के सूट और दुपट्टे में सपना एकदम बवाल लग रही हैं. वीडियो में स्टेज पर सपना नागिन सी बलखाती नजर आ रही हैं. 


देहाती स्टेज से शुरू किया करियर

सपना के इस वीडियो को उनके फैंस बार बार देखने पसंद कर रहे हैं. बता दें कि सपना चौधरी ने जहां अपने करियर की शुरूआत देहाती स्टेज से अपने घर चलाने के लिए की थी तो वहीं अब सपना कुछ ही घंटों के लाखों रुपए चार्च करती हैं. इसके साथ ही सपना चौधरी एलीट फंक्संश का और तमाम बड़े इवेंट्स का हिस्सा बनती हैं. 

ALso Read This News- Sapna Chaudhary: विवादों के बाद भी सपना चौधरी ने सोशल मीडिया पर शेयर किया मजेदार वीडियों

14 सालों से लगातार एक्टिव


सपना चौधरी ने हरियाणा को एक अलग और खास पहचान दी है. पिछले 14 सालों से वो लगातार काम कर रही हैं और आज आलम ये है कि हर हफ्ते सपना का नया गाना रिलीज हो जाता है और लगातार वो स्टेज शो के जरिए भी वो खूब गर्दा उड़ा रही हैं. उनकी सालों की मेहनत अब रंग ला चुकी है.

sapna choudhary new song
sapna choudhary husband
sapna choudhary ke gane
sapna choudhary news
sapna choudhary wikipedia
sapna choudhary mp3 song download
sapna choudhary balam alto
sapna choudhary all song
sapna choudhary dancer
sapna choudhary dance
sapna choudhary husband
sapna choudhary wikipedia
sapna choudhary age
sapna choudhary dancer
sapna choudhary song