logo

Sapna Choudhary Video: 'रामफल की बहू' बनी सपना चौधरी और बिगाड़ दिया सारा गाँव, मारे ऐसे लटके झटके देखने लगे लड़के

Sapna Choudhary Ramfal ki Bahu Song Watch Here: सपना चौधरी की हो गई है तकरार, वो भी उन गांववालों से जो नहीं चाहते है कि वो घूंघट करें। लेकिन सपना जिद पर अड़ गई हैं कि वो चाहे कुछ भी हो जाए ओल्हा तो करके ही रहेंगी।
 
sapna choudhary new song ramfal ki bahu released

Sapna Choudhary New Song Ramfal ki Bahu: सपना चौधरी की हो गई है तकरार, वो भी उन गांववालों से जो नहीं चाहते है कि वो घूंघट करें। लेकिन सपना जिद पर अड़ गई हैं कि वो चाहे कुछ भी हो जाए ओल्हा तो करके ही रहेंगी। आप सोच रहे होंगे कि भला ये सब माजरा क्या है। दरअसल, सपना चौधरी (Sapna Choudhary) का नया गाना रामफल की बहू अब रिलीज हो गया है और इस गाने में हर कोई उनके ओल्हे यानि घूंघट पर ऐतराज जता रहा है क्योंकि उनकी खूबसूरती उस घूंघट में दब रही हैं। लेकिन सपना घूंघट करना चाहती हैं तो भला कौन जीता और कौन हारा ये गाने में ही पचा चलेगा।

सपना चौधरी का नया गाना ‘रामफल की बहू रिलीज’  (Sapna Choudhary new song 'Ramfal ki Bahu' released)
सपना चौधरी का नया गाना रामफल की बहू(Ramfal ki Bahu)  यूट्यूब (Youtube) पर रिलीज होते ही छा गया है। एक दिन पहले ही रिलीज इस गाने को लोग खूब पसंद कर रहे हैं और इस हरियाणवी क्वीन पर खूब प्यार बरसा रहे हैं।

इस गाने में रामफल की बहू बनी सपना यूं तो घूंघट करने की जिद पर अड़ी हैं लेकिन उनके लटके झटकों ने लड़कों को दीवाना बना रखा है तभी तो उन्हें देखने गांव भर के लोग आ रहे हैं।

सोशल मीडिया क्वीन हैं सपना चौधरी (Sapna Choudhary Social Media Queen)
सपना चौधरी के सितारे इन दिनों बुलंदियों पर हैं। वो यूट्यूब ही नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर भी खूब छाई रहती हैं। यूट्यूब पर जहां उनके गाने धूम मचाते हैं तो वहीं सोशल मीडिया पर अपनी वीडियो को लेकर सुर्खियां बटोरती रहती है। हाल ही में सपना ने एक और वीडियो शेयर की जिसमें वो अपने गाने कामिनी (Kaamini) पर धमाकेदार डांस करती दिख रही हैं। लाल रंग के सूट में सपना का अंदाज हर किसी को खूब भा रहा है।

सपना चौधरी के डांस (Sapna Choudhary Dance) के दीवाने हजारों में नही बल्कि लाखों में हैं। उनकी एक झलक पर पाने के लिए उनके शो में लोग बेचैन हो उठते हैं। सपना का यही जलवा सालों से बरकरार है।

"Keyword"
"sapna choudhary new song"
"sapna choudhary husband"
"sapna choudhary ke gane"
"sapna choudhary news"
"sapna choudhary wikipedia"
"sapna choudhary mp3 song download"
"sapna choudhary balam alto"
"sapna choudhary all song"
"sapna choudhary dancer"

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now