logo

Sapna Choudhary: माँ की ये बात मानकर सालों से ये काम कर रही है सपना चौधरी, हर कोई होता है फिदा

Sapna Choudhary Dance: सपना चौधरी ने हरियाणा को एक अलग और खास पहचान दी है। पिछले 14 सालों से वो लगातार काम कर रही हैं और आज आलम ये है कि हर हफ्ते सपना का नया गाना रिलीज हो जाता है और लगातार वो स्टेज शो के जरिए भी वो खूब गर्दा उड़ा रही हैं। उनकी सालों की मेहनत अब रंग ला चुकी है
 
Sapna Choudhary

Sapna Choudhary: हरियाणवी डांसर Sapna Choudhary म्यूजिक वीडियो से लेकर स्टेज शो तक में छाई रहती हैं। खास बात ये है कि भले ही वीडियो में सपना किसी भी अंदाज में दिखें लेकिन स्टेज शो में ये हसीना हमेशा सूट में ही नजर आती हैं और इसके पीछे वजह है उनकी मां। जी हां।।उनकी मां के कहने पर ही सपना हमेशा स्टेज शो में सूट पहनकर ही परफॉर्म करती हैं।

Sapna Choudhary Dance

यूं तो सपना काफी स्टाइलिश हैं और इसकी गवाही उनका इंस्टाग्राम (Instagram) देता रहता है लेकिन स्टेज पर फरफॉर्म करने की बात हो तो सपना सूट में गदर ढाती नजर आती हैं। एक इंटरव्यू में सपना चौधरी (Sapna Choudhary) ने बताया था कि ये कोई उनकी प्लानिंग या स्टाइल स्टेटमेंट नहीं था बल्कि उनकी मां ने उन्हें किसी भी अभद्रता और बदसलूकी से बचाने के लिए ऐसा करने को कहा था।

Sapna Choudhary Dance video

लिहाजा तब सपना ने सूट में ही परफॉर्म करना शुरू किया और देखते ही देखते ये हरियाणा में फैशन स्टेटमेंट बनता चला गया। आज जितनी चर्चा सपना के डांस की होती है उससे ज्यादा लोग उनके सूट डिजाइन के दीवाने हैं और अक्सर लड़कियां उनका स्टाइल कॉपी करती हुई दिखती हैं। वहीं सपना ने भी ठान लिया है कि वो सूट में ही हमेशा डांस करेंगीं भले ही उनका स्टाइल किसी को भाए या ना भाए।

Sapna Choudhary Dance pics

वैसे सपना कुछ एक बार साड़ी और लहंगे में भी स्टेज पर परफॉर्म करती दिखी थीं। तब उनक लुक्स की चर्चा तो हुई लेकिन सपना ने माना था कि लहंगे और साड़ी में डांस करना उन्हें मुश्किल लगा क्योंकि वो ठीक से डांस ही नहीं कर पाईं। लिहाजा तब से लेकर अब तक सपना को सूट में डांस करते हुए ही देखा जाता है।

Sapna Choudhary Dance dance picture

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now