logo

Special Trains: दीवाली के मौके पर रेलवे ने दी बड़ी सौगात, जाने Dates, Routes, & Timing

Diwali Festive Special Trains: रेलवे ने फेस्टीवल सीजन मे यात्रियों की भीड़ को नियंत्रण मे रखने के लिए तीन जोड़ी ट्रेनो का बंदोबस्त किया है। जिससे यात्रियों को किसी प्रकार की दिक्कतों का सामना न करना पड़े
 
 सुपरफास्ट ट्रेन 

Haryana Update News:  जैसा की हम सभी जानते है की देश भर में त्योहारी सीजन चल रहा है। चारो ओर दीवाली की धुम मची हुई है। दिवाली की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। ऐसे मे रेलवे की ओर से यात्रियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी निकल कर सामने आई है।   रेलवे ने फेस्टिव सीजन स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है। इस ट्रेन में थर्ड एसी एवं स्लीपर श्रेणी के कोच रहेंगे।

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर गाड़ी चलाने वाले हो जाएं Alert! अब ये गलती करते ही पुलिस को मिल जाएगा Message

मुंबई सेंट्रल सुपरफास्ट ट्रेन 

 यह गाड़ी जिसका नंबर 09075 है। यह 8 नवम्बर से 29 नवंबर तक चलेगी। मुम्बई सेंट्रल से बुधवार को 11.00 बजे  रवानगी लेकर गुरुवार को दोपहर 02.30 बजे काठगोदाम पहुंचेगी। इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 09076 काठगोदाम मुम्बई सेंट्रल 9 नवंबर से 30 नवंबर तक चलेगी। यह गुरुवार को शाम 05.30 बजे चलकर शुक्रवार को रात 08.55 बजे मुम्बई सेंट्रल पहुंचेगी। यह ट्रेन बोरीवली, वापी, वलसाड, सुरत, वडोदरा,रतलाम, कोटा, गंगापुर सिटी, हिंडौन सिटी, भरतपुर आदी स्टेशनों पर रुकेगी।

सूरत सूबेदारगंज ट्रेन 

यह गाड़ी जिसका नंबर 09117 है। 3 नवंबर से 24 नवंबर तक सूरत से  शुक्रवार को 6.00 बजे चलकर शनिवार को 08.40 बजे सूबेदारगंज पहुंचेगी। इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 09118 4 नवंबर से 25 नवंबर तक सूबेदारगंज से शनिवार को 19.25 बजे चलकर रात 8.00 बजे सूरत पहुंचेगी। यह ट्रेन भरूच, वडोदरा, दाहोद, रतलाम, उज्जैन, मक्सी, शाजापुर, पचोर रोड, ब्यावरा राजगढ़, रुठियाई आदी स्टेशनों पर रुकेगी।

ट्रांस-हरियाणा एक्सप्रेसवे से जुड़ेगा दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेसवे, पंजाब से मुंबई तक का सफर होगा आसान

 बांद्रा टर्मिनस-जम्मू तवी सुपरफास्ट  ट्रेन

यह गाड़ी जिसका नंबर 09097 है।12 नवंबर, 19 नवंबर और 26 नवंबर रविवार को बान्द्रा टर्मिनस से रात 09.50 बजे चलकर मंगलवार को सुबह 08.35 बजे जम्मू तवी पहुंचेगी। इसी तरह वापसी में गाड़ी संख्या 09098 14 नवंबर, 21 नवंबर एवं 28 नवंबर मंगलवार को जम्मुतवी से रात 11.20 बजे चलकर गुरुवार को सुबह 10.10बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुंचेगी। यह ट्रेन भरतपुर,मथुरा, दिल्ली सफदरगंज, अंबाला, स्नेहवाल, लुधियाना, जालंधर आदी स्टेशनों पर रुकेगी।

click here to join our whatsapp group