logo

Success Story: गरीब घर मे जन्मी बेटी बनी IPS अधिकारी, जानिए दिव्या तंवर की सफलता की कहानी के बारे मे

Success Story, IPS Divya Tanwar हर साल लाखों उम्मीदवार यूपीएससी की परीक्षा देते हैं। उनमें से कुछ सफल होते हैं और मेरिट सूची मे जगह बनाते हैं। इनमें से कुछ ऐसे भी होते हैं जो जीवन में तमाम कठिनाइयों के बावजूद इस मंजिल तक पहुंचते हैं। 2021 बैच की आईपीएस अधिकारी दिव्या तंवर ऐसी ही एक अधिकारी हैं।
 
Success Story: गरीब घर मे जन्मी बेटी बनी IPS अधिकारी, जानिए दिव्या तंवर की सफलता की कहानी के बारे मे 

Haryana Update: आईपीएस दिव्या तंवर ने अपनी स्कूली शिक्षा नवोदय विद्यालय, महेंद्रगढ़ से पूरी की है। उनके परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत अच्छी नहीं थी. जब वह स्कूल में थे तभी उनके पिता की मृत्यु हो जाने से उनके परिवार पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा। दिव्या पढ़ाई में होशियार थीं और इसीलिए उनकी मां बबीता तंवर ने उनकी पढ़ाई लिखाई में कभी भी किसी प्रकार की कोई रुकावट नहीं आने दी।

IPS Pooja Yadav Success Story : हरियाणा की ये IPS अफसर है बेहद खूबसूरत, जानिए इस अफसर की सफलता की कहानी


पहले प्रयास में उत्तीर्ण हुए

आईपीएस दिव्या तंवर ने 2021 में अपने पहले प्रयास में 21 साल की उम्र में यूपीएससी परीक्षा पास की (यंगेस्ट आईपीएस ऑफिसर)। वह 438वीं रैंक (IPS दिव्या तंवर रैंक) हासिल कर आईपीएस अफसर बनीं। 


कॉलेज के बाद की तैयारी

दिव्या की मां ने सिलाई-कढ़ाई करके अपने तीनों बच्चों दिव्या, तनीषा और साहिल को अपने पैरों पर खड़ा होने में मदद की। दिव्या ने बीएससी पास करने के बाद यूपीएससी परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी थी।  Divya Tanwar ने अपने घर 8 घंटे पढ़ाई करती थी 


हरियाणा के महेंद्रगढ़ की रहने वाली दिव्या तंवर हर यूपीएससी उम्मीदवार के लिए प्रेरणा हैं। उनकी मां बेशक कम पढ़ी-लिखी थीं लेकिन उन्होंने हमेशा अपनी बेटी को पढ़ाई जारी रखने के लिए प्रोत्साहित किया। दिव्या ने UPSC परीक्षा की तैयारी के लिए कोचिंग नही गई थी बल्कि अपने घर पर रहकर दिव्या ने यूपीएससी की तैयारी की । 

IPS Simala Prasad Success Story: भारत की पहली आईपीएस अफसर जो फ़िल्मी दुनिया से आई है, दिखने में है खूबसूरत

Tags:  Civil Services Examination, IPS Officer, Success Story, Upsc exam, सरकारी नौकरी,IPS Divya Tanwar, UPSC Exam, IPS Divya Tanwar Biography, Civil Services Exam, Youngest IPS Officer, IPS Divya Tanwar Rank, आईपीएस दिव्या तंवर, यूपीएससी परीक्षा,Success Story: गरीब मां की बेटी बनी IPS, जानिए दिव्या तंवर की सफलता की कहानी, ias interview questions, latest news


click here to join our whatsapp group