logo

Teacher Bharti: 6061 टीचर्स के पदों पर निकली बंपर भर्ती, फटाफट करें आवेदन


BPSC Teacher vacancy:  बिहार में होने वाली टीचर भर्ती में सबसे अधिक अत्‍यंत पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित हैं. इस वर्ग के लिए 1595 पद आरक्षित हैं. इसके बाद सामान्‍य वर्ग के लिए पदों की संख्‍या 1340 निर्धारित की गई है. 
 
्
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Haryana Update, New Delhi: बिहार में टीचर के पदों पर भर्तियां शुरू होने वाली हैं. बिहार के माध्‍यमिक उच्‍च माध्‍यमिक स्‍कूलों में कुल 6061 प्रधानाध्‍यापकों की नियुक्तियां होनी हैं. जिसके लिए शिक्षा विभाग की ओर से प्रस्‍ताव सामान्‍य विभाग को भेज दिया गया है. जल्‍द ही बिहार लोक सेवा आयोग (Bihar Public Service Commission, BPSC) की ओर से विज्ञापन जारी किया जाएगा.

BPSC Teacher Bharti: किसके लिए कितने पद

एससी के लिए 1283 पदों पर भर्तियां होंगी इसी तरह पिछड़ा वर्ग के लिए 1139 पद होंगे. वहीं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 576 पदों पर भर्तियां होंगी. प्रखंड की बात करें, तो सबसे अधिक भर्तियां तिरहुत प्रखंड में होगी. यहां पर 1361 पद निर्धारित हैं. इसके बाद दरभंगा में 815 पदों पर नियुक्तियां होनी हैं. पटना प्रखंड में 765 पदों पर भर्तियां होनी हैं. पूर्णियां में यह संख्‍या 696 है इसी तरह छपरा मंडल में 611 पद हैं. मगध प्रमंडल में 603 पदों पर नियुक्तियां होंगी. मुंगेर में 536, कोसी में 385 और भागलपुर में 289 पदों पर नियुक्तियां होने वाली हैं.

Bihar BPSC Teacher Recruitment: क्‍या है मानदंड

माध्‍यमिक शिक्षक के पदों पर नियुक्ति के लिए कम से कम आठ साल और उच्‍च माध्‍यमिक शिक्षक के पद पर भर्ती के लिए कम से कम चार का कार्य अनुभव होना चाहिए. जिन्‍होंने निजी माध्‍यमिक स्‍कूलों में पढ़ाया हो उनके पास 12 साल का तथा उच्‍च माध्‍यमिक में दस साल का अनुभव होना चाहिए.

FROM AROUND THE WEB