logo

हरियाणा हाईवे पर जाना शख्स को पड़ा भारी, 10 करोड़ का Toll Tax! पैसे नहीं देने पर ब्लैकलिस्ट

toll plaza charges: अब  हरियाणा हाईवे पर सफर करना भारी पड़ गया. शख्स से 10 करोड़ रुपये का टोल टैक्स मांगा गया. रकम नहीं चुकाने के चलते उनका फास्टैग ब्लैकलिस्ट कर दिया गया है. 
 
 FASTag, Paytm, NHAI, Haryana, Paytm Fastag, National Highway Authority of India, mayar toll plaza, Mayar toll plaza charges, highway toll tax, highest toll tax price in india, फास्टैग, पेटीएम, एनएचएआई, हरियाणा, पेटीएम फास्टैग, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, मेयर टोल प्लाजा, मेयर टोल प्लाजा शुल्क, राजमार्ग टोल टैक्स, भारत में उच्चतम टोल टैक्स मूल्य, and Nitin Gadkari"></meta><link rel="canonical

Fastag Blacklist: फास्टैग का इस्तेमाल करने से हो गया बड़ा नुकसान भारत में टोल कलेक्शन गया जनता के लिए टोल प्लाजा पर प्रतीक्षा समय कम हो गया और टेक्नोलॉजी का फायदों के साथ नुकसान भी हो रहे है हरियाणा हाईवे पर सफर करना भारी होता  है

10 करोड़ रुपये का टोल टैक्स मांगा तो  शख्स के उड़ गए होश  और गया बेहोश , यूजर ने हाल ही में बताया 10 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं TeamBHP फोरम पर एक व्यक्ति  ने ये सब बताया है. 

Haryana Sarkar से मिली kisano को राहत की साँस! किसानों के खाते में आएगे 15 लाख रुपए, जानिए कैसे करे रजिस्ट्रेशन

हरियाणा के हिसार के पास स्थितटोल प्लाजा का इस्तेमाल किया तो उनका फास्टैग कम बैलेंस की वजह से ब्लैकलिस्ट में चला गया है इसके के बारे में पूछते हुए जब पता चला की 10 करोड़ रुपये चार्ज होने से हो गया है वही टोल चार्ज 90 रुपये होता है.

Haryana Sarkar ने दी kisano को खुशखबरी! किसानो के खातों में आएगे 15 हजार रुपए, जानिए पूरी खबर

आज मुझे Paytm से एक टेक्स्ट मैसेज मिला आया की आपके बैलेंस कम होने के कारण मेरी कार के FASTag को ब्लैकलिस्ट कर दियाएप्लिकेशन में चेक करने के बाद पता चला की मेरे खाते से दस  करोड़ चार्ज  जो है वे  कर लिए है हेल्पलाइन नंबर पर फोन करने से पता लगा की  आप कोई मदद नहीं की जा सकती।

teamBhp के बाकी यूजर्स ने इसी तरह के एक्सपीरियंस साझा  यूजर ने कहा की मेरा बी 1 करोड़ रुपए का चार्ज किया गया था इसे  हल कर दिया गया था. 

click here to join our whatsapp group