logo

उड़ती फ्लाइट में पैसेंजर्स ने की ये हरकत, पायलट बोला- मंजिल तक नहीं पहुंचेगी फ्लाइट'

Passengers did this act in a flying flight, the pilot said - the flight will not reach the destination.
 
उड़ती फ्लाइट में पैसेंजर्स ने की ये हरकत, पायलट बोला- मंजिल तक नहीं पहुंचेगी फ्लाइट'

Haryana Update. एक Pilot विमान में सवार यात्रियों की हरकत से इतना परेशान हुआ कि उसे flight cancellation  करने की चेतावनी देनी पड़ी. इतना ही नहीं उसने यात्रियों को उतार देने के लिए भी Warning दी. दरअसल, कुछ Nude Photos of Passengers Pilot via AirDrop भेज रहे थे.उनकी इसी हरकत से पायलट खफा हो गया.

 

 

Also Read this News- Windfall Tax On Crude: क्रूड ऑयल पर Windfall Tax में हुई बढ़ोतरी, डीजल की कीमतों में बदलाव

बता दें कि AirDrop के माध्यम से, iPhone यूजर्स वाई-फाई या सेल्युलर डेटा का उपयोग किए बिना भी अन्य Apple उपयोगकर्ताओं को डिजिटल फाइलें भेज सकते हैं.

nypost.com पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, मामला Southwest Airlines का है. फ्लाइट मैक्सिको जा रही थी. तभी इसमें सवार Passengers started sending nude pictures to the pilot. इसको लेकर Pilot warns on intercom दी. उसने कहा कि अगर यात्रियों ने उसे तस्वीरें भेजना बंद नहीं किया तो वह मैक्सिको जाने वाली फ्लाइट को रोक देगा.

उड़ती फ्लाइट में पैसेंजर्स ने की ये हरकत, पायलट बोला- मंजिल तक नहीं पहुंचेगी फ्लाइट'

पायलट की इस चेतावनी को विमान में सवार किसी यात्री ने अपने कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया और इसे TikTok पर पोस्ट कर दिया. पोस्ट किए जाने के कुछ ही समय बाद ही ये क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. वीडियो को अबतक 20 लाख से अधिक व्यूज मिल चुके हैं.

Also Read this News- Kapil Sharma Show से बाहर क्यों हुए कृष्णा, दोनों के बीच छिडी है जंग?

'सभी को विमान से उतरना होगा'

वीडियो में पायलट को कहते हुए सुना जा सकता है कि अगर आप (यात्री) न्यूड फोटोज भेजना जारी रखते हैं तो सभी को विमान से उतरना होगा. हमें सिक्योरिटी बुलानी पड़ेगी और आपकी छुट्टियां बर्बाद होंगी. वायरल वीडियो पर एयरलाइन कंपनी ने भी प्रतिक्रिया दी. साउथवेस्ट एयरलाइंस ने कहा कि यात्रियों और कर्मचारियों की सुरक्षा और भलाई हर समय हमारी टीम की सर्वोच्च प्राथमिकता होती है.

रिपोर्ट के अनुसार, हाल के महीनों में कुछ अन्य एयरलाइंस में भी इस तरह की घटनाएं हुई हैं जहां यात्रियों ने AirDrop के माध्यम से पायलट को मैसेज या तस्वीरें भेजीं और इसके चलते पायलट को परेशानी हुई.
 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now