logo

चलती ट्रेन, स्टंट और मौत: रील और फेम की कीमत जिंदगी देकर चुकाई, VIDEO देखकर काँप उठेगी रूह

Moving Train, Stunts and Death: The price of reel and fame has been paid with life, the soul will tremble after seeing VIDEO
 
 
चलती ट्रेन, स्टंट और मौत: रील और फेम की कीमत जिंदगी देकर चुकाई, VIDEO देखकर काँप उठेगी रूह 
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Viral Video: पंजाब के लुधियाना में ट्रेन पर स्टंट करते वक्त युवक की जान चली गई। युवक का VIDEO सामने आया है। ये पहला हादसा नहीं है, जिसमें चंद सेकंड की रील और सोशल मीडिया फेम की कीमत लोगों ने जान देकर चुकाई हो, लेकिन ऐसी घटनाएं रुक नहीं रही हैं।

 

 

वीडियो देखने के लिए यहाँ क्लिक करें


VIDEO की पूरी कहानी पढ़िए...


युवक के पास से मोबाइल, ID जैसी कोई भी चीज नहीं मिली है। ऐसे में अभी तक उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है। युवक दिल्ली जा रही मालवा एक्सप्रेस में चढ़ा था।

VIDEO में दिख रहा है कि वह ट्रेन के दरवाजे के पास खड़ा है। बाहर की तरफ लटककर स्टंट कर रहा था। दूसरा युवक मोबाइल से उसका VIDEO बना रहा है।

इसी दौरान वह डाउन पोल से टकरा गया। पोल से उसका सिर इतनी बुरी तरह टकराया कि उसका हाथ ट्रेन के दरवाजे से छूट गया और वह उछलकर गिरा।


VIDEO बना रहे दूसरे युवक ने यात्रियों को हादसे की जानकारी दी। उन लोगों ने स्टेशन मास्टर से संपर्क किया और ट्रेन को रोका गया।

युवक का शव खन्ना के अस्पताल की मॉर्चरी में रखवा दिया गया है। पुलिस को मृतक की शिनाख्त का इंतजार है। उसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।