logo

Passport Seva: इन तीन लोगों को बिना पासपोर्ट कहीं भी जाने की है आजादी, जानिए कौन है ये लोग

Passport Seva: दुनिया में किसी भी शख्स को अगर किसी दूसरे देश जाना पड़ जाए तो पासपोर्ट की जरूरत पड़ती है। बिना पासपोर्ट के कोई भी शख्स दूसरे देश की यात्रा नहीं कर सकता है।
 
Passport: इन तीन लोगों को बिना पासपोर्ट कहीं भी जाने की है आजादी, जानिए कौन है ये लोग

Passport Documents: राष्ट्रपति से लेकर प्रधानमंत्री भी जब एक देश से दूसरे देश जाते हैं तो उन्हें भी diplomatic passport  रखना होता है। एक passport अपने धारक की Personal identification और certified nationality करता है।

 

Passport में धारक का पूरा Name, Photograph, Place of Birth and Date of Birth, Signature and Expiry Date of Passport दर्ज होती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया में तीन खास लोग ऐसे हैं जिन्हें किसी दूसरे देश में जाने के लिए पासपोर्ट (How we Can apply for Passport) की जरुरत नहीं पड़ती हैं।

 

Also read this News- UPSC Tricky Question: वह कौन-सी चीज है जिसे डूबता देख कोई बचाने नहीं आता?

 

 

हम आपको आज इन तीन लोगों के बारे में बताएंगे। ये तीन लोग हैं- ब्रिटेन के किंग और जापान के राजा-रानी। जानते हैं इनके बारे में: -

king of britain


king charles तृतीय इसी महीने king of britain बने हैं। उनकी मां एवं Queen Elizabeth द्वितीय की मृत्यु के बाद वह इस पद पर बैठे हैं। उनके महाराज बनते ही यूके के foreign Ministry ने सभी यह देशों को सूचना दी कि King Charles तृतीय को पूरे सम्मान के साथ कहीं भी आने – जाने की अनुमति दी जाए  और उनके प्रोटोकॉल का भी खास ख्याल रखा जाए। King Charles  से पहले उनकी मां महारानी Elizabeth द्वितीय को बिना पासपोर्ट (Passport) कहीं भी जाने का अधिकार हासिल था।

Passport

बता दें बिना Passport कहीं भी जाने का अधिकार सिर्फ गद्दी पर बैठेने वाले राजा या महारानी को ही होता है।  किंग चार्ल्स तृतीय की पत्नी को अगर विदेश जाना होगा तो उनको डिप्लोमेटिक पासपोर्ट की जरुरत पड़ेगी।

इसी तरह महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के समय में उनके पति प्रिंस फिलिपर को भी विदेश जाने के लिए डिप्लोमेटिक पासपोर्ट रखना होता था।

Also read this News- Navratri 2022: गरबा पंडाल में फोटो खींचते मिले मुस्लिम युवक, 250 महिलाओं की खींची तस्वीरें

जापान के सम्राट और सम्राज्ञी


इस समय जापान के सम्राट नारूहितो हैं और उनकी पत्नी मसाको ओवादा जापान की सम्राज्ञी हैं। सम्राट और सम्राज्ञी के लिए बिना पासपोर्ट विदेश जाने व्यवस्था 1971 से शुरू हुई थी। 

जापान दुनिया के सभी देशों को एक आधिकारिक पत्र इस बारे में भेजता है कि सम्राट और सम्राज्ञी के उनके देश में जाने के लिए इस पत्र को ही उनका पासपोर्ट मान लिया जाए।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now