logo

20 लाख में खरिदे हुए इस गेंदबाज ने IPL 2023 में दिग्गज कुंबले के रिकॉर्ड की बराबरी कर रचा इतिहास ।

HARYANA UPDATE : आईपीएल 2023 के एलिमिनेटर मैच में मुंबई ने लखनऊ को 81 रन से हराया और Akash Madhwal ने Anil Kumble record के रिकोर्ड की बराबरी कर रचा इतिहास । टॉस मुंबई के हित में गया तो रोहित शर्मा ने किया पहले बल्लेबाजी 
का फैसला । 

 
20 लाख के गेंदबाज ने IPL 2023 में दिग्गज कुंबले के रिकॉर्ड की बराबरी कर रचा इतिहास
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now



मुंबई ने सूर्यकुमार यादव(33) और कैमरून ग्रीन(41) के बदोलत  8 विकेट के साथ 182 रन 20 ओवर में बनाए । लेकिन 
दुसरी तरफ लखनऊ सुपर जाएंट्स के बल्लेबाज ज्यादा देर तक नहीं टिक पाए । लखनऊ सिर्फ 101 रन बनाकर 
ऑलआउट हुई , क्योकि मुंबई के गेंदबाज ने लखनऊ के बल्लेबाजों को टिकने ही नही दिया और इसी के साथ उसने 
दिग्गज अनिल कुंबले के रिकॉर्ड की बराबरी की । 

इस गेंदबाज ने अपना प्रदर्शन दिखाकर रचा इतिहास

आकाश मधवाल मुंबई के लिए घातक गेंदबाजी करते हुए  लखनऊ के बल्लेबाजों को धूल चटाई । उन्होने 5 रन गवाकर 
3.3 ओवर में 5 विकेट ली । इतना ही नहीं इसी के साथ उन्होंने IPL के इतिहास में अपना नाम सुनहरे अक्सरो में लिख 
दिया है । वे पहले एसे खिलाड़ी है जिन्होने प्लेऑफ/नॉकआउट मुकाबलों में पांच विकेट ली है । और अब वे पहले एसे 
खिलाड़ी होगे जिसने अनकैप्ड होते हुए भी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन की है । पहले ये रिकॉर्ड अंकित राजपूत के हाथ था ,
जिसने मात्र 14 रन देकर 5 विकेट ली थी । 

आकाश मधवाल ने की अनिल कुंबले के रिकॉर्ड की बराबरी

टीम इंडिया के माने जा चुके महान स्पिनर अनिल कुंबले की बराबरी 29 साल के आकाश मधवाल ने प्लेऑफ/नॉकआउट 
मुकाबलों में पांच विकेट लेकर की । इससे पहले अनिल कुंबले के नाम था  प्लेऑफ/नॉकआउट में 5 विकेट लेने का खिताब 
। क्वालिफाए में आकाश ने अपना पदर्शन दिखाते हुए 5 विकेट लेकर इस रिकॉड की बराबरी कर ली है। मुंबई इंडियंस ने 
20 लाख में खरिदा था आकाश मधवाल को और आकाश उनकी उम्मीदो पर खड़े उतरे है । इस साल वे मुंबई इंडियंस के 
उभरते सितारे है । 

 

ऐसा रहा है उनका क्रिकेट करियर 

आकाश मधवाल जो एक तेज गेंदबाज है उन्होने अभी तक 10 फर्स्ट क्लास खेले हैं, जिसमें उनके नाम 12 विकेट है । उन्होने
17 लिस्ट-ए मैच खेले है जिसमे उनके नाम 18 सफलता है , इसी के साथ उन्होने 29 T-20 मैच खेले है । जिसमे वे 29 
विकेट लेने में सफल रहे है । आईपीएल में इस साल उन्होने 7 मैच खेले है जिसमे उनके नाम 13 विकेट रही है , और अगर 
हम उनके इकॉनमी रेट को देखे तो उनका इकॉनोमी रेट 7.77 है । इसके अलावा उन्होने हैदराबाद के खिलाफ 4 विकेट 

प्राप्त की है । 

 

FROM AROUND THE WEB