Haryana:होटल में हो रहा था ये काम, पुलिस पहुंची तो देखा...
Haryana: हरियाणा के हिसार के बरवाला शहर के एक होटल में चल रहे देह व्यापार का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. डीएसपी अशोक कुमार के नेतृत्व में शनिवार रात को होटल से कई युवतियां पकड़ी गईं.
Jan 30, 2023, 11:02 IST
follow Us
On
Haryana: पुलिस ने मौके से होटल मैनेजर सोनू को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने होटल मालिक हसनगढ़ निवासी सौरभ और मैनेजर खेदड़ निवासी सोनू के खिलाफ केस दर्ज किया है. आरोपी मैनेजर को अदालत के आदेश पर जेल भेज दिया गया.
Also Read This News- Bride Refuses For Marry to See This Body Part: दूल्हे का ये अंग छोटा होने के कारण मंडप में बैठी दुल्हन ने किया शादी से इंकार
पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि होटल में देह व्यापार का धंधा चल रहा है. डीएसपी अशोक कुमार ने एक पुलिस कर्मचारी को बोगस ग्राहक बनाकर होटल भेजा. होटल मैनेजर ने 500 रुपये में युवती उपलब्ध करवाने की हामी भरी. इसके बाद पुलिस कर्मी ने टीम को इशारा किया.
टीम ने होटल पर छापा मारा. पुलिस को मौके पर कई युवतियां और मैनेजर सोनू मिला. पुलिस ने मैनेजर को गिरफ्तार कर रविवार को अदालत में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया. पुलिस होटल मालिक की तलाश में जुटी हुई है.