logo

Toll Tax Rates: Yamuna Expressway पर सफर करना हुआ और महंगा, इतने बढ़ाए गए टोल टैक्स के रेट

Yamuna Expressway Toll Tax Rates Hikes: समय समय पर लगातार कई टोल प्लाज़ा (Toll Plaza) पर नई दरों को लागू किया जा रहा है और टोल टैक्स (Toll Tax) को भी बढ़ाया जा रहा है. अब खबर आ रही है कि यमुना एक्सप्रेस वे (Yamuna Expressway) पर भी टोल दरों (Toll Rates) को बढ़ा दिया गया है
 
yamuna expressway

New Delhi : देश में महंगाई बढ़ती ही जा रही है. हर क्षेत्र में महंगाई में इजाफा हो रहा है. देश में विकास के लिए हाइवे (Highway) तो बनाए जा रहे हैं लेकिन इन हाइवे और एक्सप्रेस वे (Expressway) पर आम लोगों के लिए सफर करना भी आसान नहीं रह गया है. देश में हाइवे तो बन रहे हैं लेकिन इन पर सफर करना काफी महंगा होता जा रहा है.

ये भी पढ़िये- देश मे बन रहे हैं ये 8 एक्सप्रेसवे, दिल्ली से हरियाणा, देहारादून, हरिद्वार का सफर हो जाएगा मजेदार

लगातार बढ़ रहे हैं रेट

समय समय पर लगातार कई टोल प्लाज़ा (Toll Plaza) पर नई दरों को लागू किया जा रहा है और टोल टैक्स (Toll Tax) को भी बढ़ाया जा रहा है. अब खबर आ रही है कि यमुना एक्सप्रेस वे (Yamuna Expressway) पर भी टोल दरों (Toll Rates) को बढ़ा दिया गया है और अगले ही महीने से इन्हें लागू भी किया जाने वाला है. हालांकि ये नई दरें हर श्रेणी के वाहनों पर लागू नहीं होंगी. आइए जानते हैं

यमुना एक्सप्रेस वे पर बढ़ाई गई टोल दरें
 

यमुना एक्सप्रेस वे (Yamuna Expressway) पर अब टोल दरों (Toll Rates) को बढ़ाया जा रहा है. यमुना प्राधिकरण द्वारा ही इस एक्सप्रेस वे पर टोल दरों को बढ़ाया गया है. इन टोल दरों को बढ़ाने के लिए जेपी इंफ्राटेक (Jaypee Infratech) की ओर से पहले प्रस्ताव दिया गया था और अब प्राधिकरण द्वारा इस प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया गया है. हालांकि सभी वाहनों पर इन टोल दरों को लागू नहीं किया जाने वाला है.

ये भी पढ़िये- टाटा के बाद अडानी देश में दूसरा सबसे बड़ा उद्योग समूह, पढे पूरी खबर

इन वाहनों के लिए है रेट

ट्रैक्टर और दोपहिया वाहनों को बढ़ी टोल दरों से दूर रखा गया है. इन वाहनों के अलावा सभी श्रेणी के वाहनों को नई दरों के हिसाब से ही टोल टैक्स देना पड़ेगा. कहा जा रहा है कि एक्सप्रेस वे पर 10 पैसे प्रति किलोमीटर के हिसाब बढ़ाई गई हैं. टोल दरों में 10 पैसे से 55 पैसे प्रति किमी का इजाफा किया गया है. 1 सितंबर से नई दरों को लागू भी कर दिया जाएगा.

पिछले साल भी बढ़ाई गई थी टोल दरें

बता दें कि इससे पहले भी 27 सितंबर 2021 को टोल दरों में इजाफा किया गया था. यमुना एक्सप्रेस वे अथॉरिटी द्वारा नई टोल दरों को लागू किया गया था उस समय भी दोपहिया वाहनों को इससे अछूता रखा गया था और उन्हें राहत दी गई थी. ये एक्सप्रेस वे 165 किमी है जिस पर मथुरा, आगरा और जेवर पर टोल प्लाज़ा पड़ता है और इन पर टोल रेटों को बढ़ा दिया गया है.

click here to join our whatsapp group