Untold Story: पढ़ें अनसुनी सच्चाई, क्यों Bhagat Singh को नहीं चाहिए थी "Mercy"

Gandhi had demanded from Irwin to postpone the hanging
Bhagat Singh, Sukhdev, Rajguru did not want mercy
Haryana update, News Desk: The decision of the Special Tribunal could not be appealed to the High Court. Even after Bhagat Singh's refusal, his father Sardar Kishan Singh appealed to the Privy Council.
11 फरवरी 1931 को यह अपील खारिज हो गई. अपील खारिज होने के बाद वायसराय ही उनकी सजा स्थगित या उसे उम्र कैद में बदल अथवा माफ कर सकते थे.
Gandhi had demanded from Irwin to postpone the hanging
17 फरवरी 1931 को Gandhi -Irwin वार्ता शुरु हुई. समझौता होने तक यह बातचीत 5 मार्च तक चली. 18 फरवरी को Gandhi जी ने Irwin के सामने भगत सिंह और उनके साथियों की फांसी का मसला उठाया,” It has nothing to do with our talks but if you want to improve the present environment, then you should postpone the hanging of Bhagat Singh and his associates."
गांधी जी के मुताबिक, “The Viceroy said that it is difficult to change the sentence. But it can be considered to be postponed.”
Also read this story: Moose Wala Murder case: सिद्धू मूसेवाला हत्या का आरोपी शूटर टीनू पंजाब पुलिस की हिरासत से फरार
गांधी जी ने दूसरी बार इरविन के सामने इस मसले को 19 मार्च 1931 को उठाया. उन्होंने इरविन से कहा,
” I have seen the date of hanging on March 24 in the newspapers." Irwin's reply was,”
मैंने मामले को सावधानी के साथ देखा. लेकिन फांसी को उम्र कैद में बदलने की कोई वजह नही पायी. कांग्रेस के अधिवेशन तक इसे मुल्तवी रखने को सोचा लेकिन इसे मुनासिब नही समझा,
क्योंकि एक बार जब फांसी की सजा सुना दी गई, तो राजनीतिक नजरिये से टालना अनुचित होगा. इसे टालना इसलिए भी अमानवीय होगा,
क्योंकि दोस्त-परिजन समझेंगे कि मैं सजा बदलने पर विचार कर रहा हूं. इससे बाद कांग्रेस को भी कहने का मौका मिलेगा कि वह सरकार की चालबाजी की शिकार हुई.”
On 20 March 1931, Gandhiji had a long discussion with Home Secretary Herbert Emerson on this issue. The difficulty of being hanged on both the occasions, before or after the Congress session, was felt in the meeting.
फांसी टाले जाने का मतलब निकलेगा कि सजा की बदली पर विचार चल रहा है, जबकि ऐसा नही है. लेकिन अन्त में सजा में बदलाव को ही बेहतर विकल्प माना गया. गांधी जी ने 21 और 22 मार्च को इरविन से फिर भेंट की.
आखिरी भेंट में विचार की कुछ उम्मीद दिखने पर 23 मार्च 1931 की सुबह उन्होंने इरविन को एक पत्र लिखा. ये वही तारीख थी, जिस शाम भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को फांसी दी गई.
Bhagat Singh, Sukhdev, Rajguru did not want mercy
बलिदान के लिए खुशी-खुशी तैयार भगत सिंह ने पिता सरदार किशन सिंह को प्रिवी काउंसिल में अपील से रोका था.
Apart from complaints from Gandhiji, the big question is related to the thinking of Sardar Bhagat Singh and. After detonating a bomb in the Central Assembly, he gave arrest instead of running away. In the trial, instead of defending, took responsibility for the murder of Saunders and gave reasons.
अंजाम उन्हें पता था. ऐसे भगत सिंह फांसी की सजा सुनाए जाने के बाद क्या अंग्रेजों की किसी मेहरबानी के कायल होते?
मां विद्यावती ने उनकी गैर जानकारी में वायसराय के यहां फांसी रद्द करने की दरखास्त दी. सजा टालने की कोशिशों से सरदार भगत सिंह बेचैन थे.
It tells what Bhagat Singh wanted standing on the face of death, his letter written on 20 March 1931 to the Governor of Punjab. This is his excerpt, "When you have decided to put us to death, you will surely do so. You have power in your hands and power is the biggest justification in the world.
हम जानते हैं कि जिसकी लाठी उसकी भैंस कहावत ही तुम्हारा मार्ग निर्देशन करती है. हमारा पूरा अभियोग इसका प्रमाण है.
यहां हम कहना चाहते हैं कि According to the court's statement, we waged a war,
That's why we are prisoners of war and we say that we should be treated the same way, that is, we say that we should be shot instead of hanged."
उसी जेल में बन्द कांग्रेस नेता भीमसेन सच्चर ने भगत सिंह की कोठरी के सामने से गुजरते हुए उनसे लाहौर षड्यंत्र केस में बचाव न करने का कारण पूछा था. भगत सिंह का जबाब था, "Inquilais have to die. Their sacrifice gives approval to their cause, not an appeal in court."