logo

Urvashi Rautela: ये शख्स उर्वशी को बनाना चाहता था अपनी तीसरी बीवी, -Watch Video Here

Urvashi Rautela Wedding Propose: हाल ही में एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने अपनी निजी जिंदगी के बारे में राज खोला. उन्होंने बताया कि अब तक उन्हें कई शादी के प्रपोजल आ चुके हैं, जिनमें से एक उन्हें इंटरनेशनल सिंगर से आया था, जो पहले से ही शादीशुदा था.
 
Urvashi Rautela

Urvashi Rautela Marriage Proposal: उर्वशी रौतेला ने एक नए इंटरव्यू में शादी के कई प्रपोजल मिलने की बात कही है. यह पूछे जाने पर कि क्या उन्हें कभी कोई अजीब प्रपोजल मिला तो एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें एक बार मिस्र के एक सिंगर ने प्रपोज किया था. उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) ने बताया कि दोनों के कल्चर अलग होने की वजह से उन्हें इस रिश्ते को मना करना पड़ा साथ ही वो सिंगर पहले से शादी-शुदा भी था और उसके एक या दो नहीं पूरे चार बच्चे थे. एक्ट्रेस ने कहा कि वो उस सिंगर की तीसरी पत्नी नहीं बनना चाहती थीं.

उर्वशी का करियर (Urvashi Rautela Carrier)

उर्वशी (Urvashi Rautela) ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 2013 की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'सिंह साब द ग्रेट' से की थी. फिल्म में सनी देओल और अमृता राव भी थे. यह फिल्म हालांकि, बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई. लेकिन फिल्मों में इतनी मौजूदगी नहीं होने के बावजूद वो काफी फेमस हैं.

Urvashi Rautela

हाल ही में एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने अपनी निजी जिंदगी के बारे में राज खोला. उन्होंने बताया कि अब तक उन्हें कई शादी के प्रपोजल आ चुके हैं, जिनमें से एक उन्हें इंटरनेशनल सिंगर से आया था, जो पहले से ही शादीशुदा था.

तीसरी बीवी बनने से किया इनकार

बॉलीवुड हंगामा के साथ हुई बातचीत में उर्वशी (Urvashi Rautela) ने एक व्यक्ति के बारे में बात की, जिसने उन्हें प्रपोज किया था. यह पूछे जाने पर कि क्या वह इजिप्शियन सिंगर से दुबई में मिली थीं, एक्ट्रेस ने कहा, 'हां', लेकिन उस व्यक्ति की पहले से ही दो पत्नियां और चार बच्चे हैं. मैं ऐसा कोई फैसला नहीं लेना चाहती थी, जिससे मुझे उतना दूर जाकर रहना पड़े. या तो वो यहां आकर रहे.


"urvashi rautela husband"
"urvashi rautela iit"
"urvashi rautela wikipedia"
"urvashi rautela age"
"urvashi rautela net worth"
"urvashi rautela instagram"
"urvashi rautela twitter"
"urvashi rautela education"


click here to join our whatsapp group