logo

Vastu Tips : ये वास्तु टिप्स पूरी तरह बदल देगी आपकी जिंदगी, पैसो की तंगी भी होगी खत्म

वास्तु शास्त्र में जीवन की सभी समस्याओं का समाधान दिया गया है, और इन उपायों में से कुछ बेहद सरल और चमत्कारी हैं। इससे घर की नकारात्मक ऊर्जा बाहर निकल जाती है।
 
Vastu Tips : ये वास्तु टिप्स पूरी तरह बदल देगी आपकी जिंदगी, पैसो की तंगी भी होगी खत्म 


वास्तु शास्त्र के अनुसार, सकारात्मक ऊर्जा, यानी पॉजिटिविटी, घर में खुशहाली लाती है, जबकि नकारात्मक ऊर्जा, यानी नकारात्मक ऊर्जा, घर में निरंतर तनाव और संघर्ष पैदा करती है। ऐसे में आपसी रिश्तों में कड़वाहट और एक-दूसरे के प्रति उदासीनता पैदा होती है। वास्तु (Vastu Ahastra) शास्त्र में ऐसे कई उपाय बताए गए हैं जो परिवार को खुश करते हैं और उन्नति करते हैं। जिनकी मदद से पारिवारिक परेशानियां दूर होती हैं, धन, वैभव, सामाजिक स्थिति और मान-सम्मान बढ़ते हैं। Vasthu Upay को आप आसानी से आजमा सकते हैं और उनके परिणाम देख सकते हैं। आप भी इन तरीकों को अपनाकर घर में धन वैभव और खुशहाली ला सकते हैं। साथ ही इससे घर में मौजूद नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है (Vastu Tips For Money)। 


ये पंद्रह वास्तु टिप्स आपका जीवन बदल देंगे।

सप्ताह में एक बार घर में गूगल का धुआं लगाना वास्तु शास्त्र के अनुसार शुभ है।
 वास्तु शास्त्र कहता है कि गेहूं में नागकेशर के दो दाने और तुलसी की ग्यारह पत्तियां डालकर पिसवाना बनाना शुभ है।
 लौंग को घर में सरसों तेल के दीये में डालकर जलाना भी शुभ है। 
 वास्तुशास्त्र के अनुसार, हर गुरुवार को घर में तुलसी के पौधे पर दूध चढ़ाना शुभ है। 
 रोटी को तवे पर सेंकने से पहले दूध के छींटें मारना शुभ है। 

रक्षाबंधन के बाद राखी को कलाई से उतारकर नहीं फेंकना चाहिए; जानें उनका शुभ स्थान और फायदे।
Chanakya Niti : चरित्रहीन औरतों को पसंद आते है ऐसे पुरुष, जानिए क्यों ?

गौ माता को पहली रोटी देना शुभ है। 
एक घर में तीन दरवाजे एक लाइन में नहीं होना चाहिए।
सूखे फूल कभी भी घर में नहीं रखें।
संत-महात्माओं के चित्रों को आशीर्वाद देते हुए मुद्रा में ही घर में रखें।
टूटी-फूटी, कबाड़ और अनावश्यक वस्तुओं को घर में नहीं रखें।

Job मिलना आपकी सोच से भी आसान हो सकता है

इन पांच राशियों पर भगवान शिव की कृपा रहेगी, अधिकमास की शिवरात्रि पर सब कुछ होगा
 

घर में किसी भी तरह का टपकने वाला नल नहीं होना चाहिए। 
गोल किनारों वाले फर्नीचर ही घर में अच्छे माने जाते हैं। 
तुलसी के पौधे को घर में सिर्फ पूर्व दिशा की ओर या पूजास्थल के पास रखना चाहिए।
उत्तर या पूर्व दिशा में जल निकासी वास्तु के अनुसार फायदेमंद होती है।  
घर के दक्षिण-पूर्व कोने में हरियाली वाली फोटो लगाना शुभ है। 


click here to join our whatsapp group