logo

Cyrus Mistry: कौन थे टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन साईरस मिस्त्री, सड़क दुर्घटना मे हो गयी मृत्यु

Cyrus Mistry died in road accident: टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री का सड़क दुर्घटना में निधन हो गया है. अहमदाबाद हाईवे पर मुंबई से सटे पालघर में यह हादसा हुआ.
 
cyrus mistry news

टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री का सड़क दुर्घटना में निधन हो गया है. अहमदाबाद हाईवे पर मुंबई से सटे पालघर में यह हादसा हुआ. शुरुआती जानकारी के मुताबिक, 54 साल के मिस्त्री की मर्सिडीज कार कासा के पास रोड डिवाइडर से टकराई थी. टक्कर के बाद मर्सिडीज के एयरबैग भी खुले, लेकिन मिस्त्री समेत दो लोगों की मौत हो गई. कार में कुल चार लोग सवार थे.

ये भी पढ़िये- 1000 करोड़ से अधिक की संपत्ति छोड़ गए साइरस मिस्त्री, जानिए पूरी कहानी

आइए जानते है कौन थे टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री? (Who was the Cyrus Mistry?)

साइरस ने लंदन से की थी इंजीनियरिंग की पढ़ाई
साइरस पालोनजी मिस्त्री का जन्म 4 जुलाई 1968 को हुआ था. वो शापूरजी पालोनजी ग्रुप के प्रमुख पालोनजी मिस्त्री के छोटे बेटे थे. साइरस ने मुंबई के कैथेड्रल एंड जॉन कॉनन स्कूल से शुरुआती पढ़ाई की. इसके बाद वे सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए लंदन चले गए. उनके पास लंदन बिजनेस स्कूल से मैनेजमेंट में मास्टर डिग्री भी थी.

साइरस ने 1991 में अपना फैमिली बिजनेस जॉइन किया था. उन्हें 1994 में शापूरजी पालोनजी ग्रुप का डायरेक्टर नियुक्त किया गया. उनके नेतृत्व में कंपनी ने भारत का सबसे ऊंचा रेसिडेंशियल टावर, सबसे लंबा रेलवे पुल और सबसे बड़े पोर्ट का निर्माण किया. पालोनजी ग्रुप का कारोबार कपड़े से लेकर रियल एस्टेट, हॉस्पिटेलिटी और बिजनेस ऑटोमेशन तक फैला हुआ है.

cyrus mistry

साइरस मिस्त्री बने थे टाटा ग्रुप के छठे चेयरमैन
दिसंबर 2012 को रतन टाटा ने टाटा सन्स के चेयरमैन पद से रिटायरमेंट ले लिया था. उसके बाद साइरस मिस्त्री को टाटा सन्स का चेयरमैन बनाया गया. टाटा के 150 साल से भी ज्यादा समय के इतिहास में साइरस मिस्त्री छठे ग्रुप चेयरमैन थे. वे टाटा सन्स के सबसे युवा चेयरमैन भी थे.

 

मिस्त्री परिवार की टाटा सन्स में 18.4 प्रतिशत की हिस्सेदारी है
साइरस के पिता पालोनजी मिस्त्री 2006 में टाटा ग्रुप के बोर्ड से रिटायर हुए थे, जिसके बाद साइरस मिस्त्री ने उनकी जगह ली थी. पालोनजी मिस्त्री टाटा ग्रुप के सबसे बड़े शेयर होल्डर थे. अब भी मिस्त्री परिवार की टाटा सन्स में 18.4% की हिस्सेदारी है. वे टाटा ट्रस्ट के बाद टाटा सन्स में दूसरे बड़े शेयर होल्डर्स हैं.

ये भी पढ़िये- Cyrus Mistry: Who was the former Tata Group chairman Cyrus Mistry, who died in a car accident
 

24 अक्टूबर 2016 को पद से हटा दिये गए थे, लेकिन क्यों?
हालांकि चार साल के अंदर ही 24 अक्टूबर 2016 को टाटा सन्स ने उन्हें चेयरमैन पद से हटा दिया था. उनकी जगह रतन टाटा को अंतरिम चेयरमैन बनाया गया था. इसके बाद 12 जनवरी 2017 को एन चंद्रशेखरन टाटा सन्स के चेयरमैन बनाए गए थे. इस विवाद को लेकर टाटा सन्स का कहना था कि मिस्त्री के कामकाज का तरीका टाटा सन्स के काम करने के तरीके से मेल नहीं खा रहा था. इसी वजह से बोर्ड के सदस्यों का मिस्त्री पर से भरोसा उठ गया था.

 

इसी साल जून में साइरस मिस्त्री के पिता का निधन हुआ था
इसी साल 28 जून को साइरस के पिता और बिजनेस टाइकून पालोनजी मिस्त्री (93) का निधन हुआ था. साइरस और उनके पिता के निधन के बाद उनके परिवार में उनकी मां पाट्सी पेरिन डुबास, शापूर मिस्त्री के अलावा दो बहनें लैला मिस्त्री और अलू मिस्त्री रह गई हैं.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now