logo

Jubin Nautiyal: जुबिन नौटियाल पर लगा देशद्रोहियों के कॉन्सर्ट करने का आरोप, उठ रही अरेस्ट करने की मांग

सिंगर जुबिन नौटियाल ट्विटर पर कल से ट्रेंड हो रहे हैं। ट्विटर पर #ArrestJubinNautiyal हैशटैग पर हजारों ट्वीट्स किए गए हैं।
 
Jubin Nautiyal: जुबिन नौटियाल पर लगा देशद्रोहियों के कॉन्सर्ट करने का आरोप, उठ रही अरेस्ट करने की मांग 

Haryana Update. Jubin Nautiyal: इसके जरिए सिंगर जुबिन नौटियाल को गिरफ्तार करने की मांग की जा रही है। वहीं अब इस सारे मामले में सिंगर जुबिन नौटियाल का रिएक्शन आया है।

 

 

क्या बोले जुबिन नौटियाल

उन्होंने सोशल मीडिया ट्विट किया है और लिखा, "नमस्कार दोस्तों और ट्विटर परिवार, मैं यात्रा कर रहा हूं और अगले पूरे महीने की शूटिंग करूंगा। अफवाहों से परेशान न हों। मुझे अपने देश से प्यार है 🙏 आई लव यू ऑल"

Also read This News- इस प्लान के जरीए हर महीने 10,000 रुपये की बचत 5 साल में दिलाएगी 12 लाख

क्यों हो रही है जुबिन को अरेस्ट करने की मांग?

'राता लंबियाना', 'दिल गलती कर बैठा है', 'आंख उठी', 'तुझे कितना चाहने लगे हम' जैसे सुपरहिट गाने दे चुके जुबिन नौटियाल ट्विटर पर अपने अगले कॉन्सर्ट की वजह से ट्रोल्स का शिकार हुए हैं। यूजर्स उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं और पुलिस से उन्हें गिरफ्तार की भी मांग की, लेकिन ऐसा भी क्या हो गया जो जुबिन नौटियाल से जनता इतनी नाराज हो गई है? आइए बताएं...


 

ट्विटर पर जुबिन नौटियाल (Jubin Nautiyal) के अगले कॉन्सर्ट का पोस्टर वायरल हो रहा है। इस पोस्टर में ऑर्गनाइजर के नाम को लेकर बवाल शुरू हो गया है। कई यूजर्स ने इस पोस्टर को शेयर कर दावा किया है जय सिंह नाम का ये शख्स असल में भारत का वॉन्टेड क्रिमिनल है। यूजर्स का कहना है कि शख्स का नाम जय सिंह बल्कि रेहान सिद्दिकी है।

जय सिंह (Jai Singh) के नाम पर ही ये सारा बवाल खड़ा हुआ है। कहा जा रहा है कि जय सिंह एक वॉन्टेड क्रिमिनल है जिसे 30 साल से पुलिस सर्च कर रही है। उस पर ड्रग तस्करी से खालिस्तान को सपोर्ट करने समेत कई गंभीर आरोप हैं। वहीं सोशल मीडिया यूजर्स ने यह भी आरोप लगाया है कि जय सिंह आतंकवादी समूह आईएसआई से जुड़ा है।

jubin nautiyal

Also Read this News- Monsoon Bike Ride Tips: बाइक चलाने से पहले जानें ये खास बातें, नहीं होगा मानसून में कोई नूकसान

देशद्रोहियों के कॉन्सर्ट करने का आरोप
ढेरों यूजर्स ने आरोप लगाया कि जुबिन नौटियाल देशद्रोहियों के कॉन्सर्ट को करते हैं। ये देश के खिलाफ है और ऐसे में जुबिन नौटियाल को गिरफ्तार करना चाहिए। जुबिन के साथ साथ एक बार फिर यूजर्स ने बॉलीवुड को भी घेर लिया है। कई यूजर्स सिंगर अरिजीत सिंह का नाम भी इसमें घसीट रहे हैं। यूजर्स का कहना है कि अरिजीत ने भी जय सिंह नाम के शख्स के साथ कॉन्सर्ट किया हुआ है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now