logo

5G Internet:क्या आपके स्मार्टफोन में काम करेगी इंटरनेट 5G की सर्विस? जानने के लिए फॉलो ये स्टेप

5G Internet: रिलायंस जियो ने भारत में 5G सर्विस शुरू करने का ऐलान कर दिया है। कंपनी ने बताया कि शुरू में सिर्फ चुनिंदा शहरों में 5G सर्विस लॉन्च की जाएगी। इसके बाद धीरे-धीरे देश के दूसरे हिस्सों में भी 5G सर्विस शुरू की जाएगी।
 
5G Internet:क्या आपके स्मार्टफोन में काम करेगी इंटरनेट 5G की सर्विस? जानने के लिए फॉलो ये स्टेप

Haryana Update: भारत (India) के जिन चार बड़े शहरों में सबसे पहले 5G सर्विस लॉन्च (5G service launch) होगी, उनमें दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई शामिल हैं। कंपनी दिवाली के दौरान जियो ट्रू 5G सर्विस लॉन्च करके यूजर्स को हाईस्पीड इंटरनेट (highspeed internet) का तोहफा देगी। इसलिए यह जान लेना बेहद जरूरी है कि आपके स्मार्टफोन में जियो 5G सर्विस ( smartphone jio 5G service) काम करेगी या नहीं।

5G कनेक्टिविटी जानने का तरीका-How to know 5G connectivity

लेकिन जियो 5G सर्विस हर स्मार्टफोन में काम नहीं करेगी। आप बेहद आसानी से जान सकते हैं कि आपका स्मार्टफोन 5G नेटवर्क को सपोर्ट करता है या नहीं। बस यहां बताए गए स्टेप्स फॉलो करें।

related news

कौन पहले लॉन्च करेगा 5G-Who will launch 5G first?

रिलायंस जियो का कहना है कि वो 18 महीनों के अंदर यानी दिसंबर 2023 तक भारत में जियो 5G लॉन्च कर देगा। जियो के अलावा देश की दूसरे सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी एयरटेल ने भी अक्टूबर में 5G सर्विस लॉन्च करने की जानकारी दी है। अब देखना दिलचस्प होगा कि दोनों दिग्गज टेलीकॉम कंपनियों (telecome companies) में से भारत में सबसे पहले 5G सर्विस लॉन्च करने वाली कंपनी कौन सी बनती है।

follow these step

अपने स्मार्टफोन की Settings ऐप खोलें।
यहां Wi-Fi & Network ऑप्शन पर ।
अब SIM & Network ऑप्शन चुनें।
यहां आपको Preferred network type के नीचे सभी नेटवर्क टेक्नोलॉजी की लिस्ट मिलेगी।
अगर आपका स्मार्टफोन 5G को सपोर्ट करता है, तो लिस्ट में 2G/3G/4G/5G नजर आएगा।

 

related news

खरीदना पड़ेगा नया 5G स्मार्टफोन-Will have to buy a new 5G smartphone

इस आसान तरीके से आपको स्मार्टफोन की 5G कनेक्टिविटी (5G connectivity) के बारे में पता चल जाएगा। अगर आपका स्मार्टफोन 5G को सपोर्ट नहीं करता है, तो आपको एक नया 5G स्मार्टफोन खरीदना पड़ेगा। इसके बाद ही आप हाईस्पीड इंटरनेट (highspeed internet) का फायदा उठा सकते हैं। लेकिन आपके लिए राहत की बात यह है कि भारत में रिलायंस जियो द्वारा 5G सर्विस लॉन्च (Reliance Jio 5G service launch) होने में काफी समय बाकी है।


jio 5g service in india
jio 5g service launch date in india
jio 5g service to launch in india
when jio 5g will come
does jio have 5g
is jio 5g launched
jio 5g fiber plans
jio google cloud partner on 5g services in india
how to get jio 5g
how to get jio 5g sim
how to get 5g speed in jio
jio 5g sim launch date
jio 5g sim recharge plan
jio 5g sim available in india
jio 5g speed
jio 5g launch date in india price
jio 5g news
jio 5g broadband
5g recharge plan airtel


 

click here to join our whatsapp group