logo

WhatsApp पर भेजे हुए मैसेज को कर सकेंगे Edit, जानिए कैसे

लोकप्रिय चैटिंग प्लेटफॉर्म वॉट्सएप (WhatsApp) समय-समय पर अपने यूजर्स के लिए बेहद दिलचस्प फीचर्स लेकर आता रहता है और लगातार नए फीचर्स पर काम भी करता रहता है.
 
WhatsApp पर भेजे हुए मैसेज को कर सकेंगे Edit, जानिए कैसे 

Haryana Update. WhatsApp Edit Messages Feature: रिपोर्ट्स की मानें तो अब वॉट्सएप एक ऐसे फीचर पर काम कर रहा है जिससे यूजर्स अपने भेजे हुए मैसेजेज को भी एडिट कर सकेंगे, बिल्कुल उसी तरह जैसे ट्विटर (Twitter Edit Button) पर किया जा सकता है. बता दें कि फिलहाल इस फीचर को जारी नहीं किया गया है लेकिन इसपर काम करना शुरू किया जा चुका है. आइए इसके बारे में सबकुछ जानते हैं.. 

 

 

WhatsApp पर भेजे हुए मैसेज को कर सकेंगे Edit

WABetaInfo की लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक जल्द ही वॉट्सएप (WhatsApp) पर एक नया फीचर आने वाला है जिससे यूजर्स अपने भेजे हुए वॉट्सएप मैसेज को भी एडिट कर सकेंगे. बता दें कि इस फीचर की जानकारी WABetaInfo ने एक स्क्रीनशॉट के जरिए शेयर की है. बता दें कि ज्यादा डिटेल्स तो सामने नहीं आए हैं लेकिन ये फीचर ट्विटर के एडिट बटन (Twitter Edit Button) की तरह ही काम करता है. 

Also Read This News- IND vs AUS: रोहित ने अचानक टीम इंडिया में कराई इस प्लेयर की एंट्री, जानिए


इस तरह काम करेगा ये फीचर 

जितनी डिटेल्स सामने आई हैं उनके हिसाब से वॉट्सएप का एडिट फीचर ट्विटर के एडिट बटन की ही तरह काम करेगा. वॉट्सएप यूजर जब एक बार मैसेज को एडिट कर लेंगे, तो सामने वाले इंसान को यह तो नहीं दिखेगा कि पहले मैसेज में क्या लिखा था लेकिन उन्हें इतना जरूर पता चलेगा कि मैसेज को एडिट किया गया है. मैसेज के पास एक संकेत होगा जिससे यह पता लगेगा कि मैसेज एडिट हुआ है.

WhatsApp पर भेजे हुए मैसेज को कर सकेंगे Edit, जानिए कैसे 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस फीचर को फिलहाल टेस्ट किया जा रहा है और इसे वॉट्सएप एंड्रॉयड बीटा अपडेट वर्जन 2.22.20.12 पर देखा गया है. इस फीचर को जल्द iOS के बीटा वर्जन पर भी देखा जा सकता है. अभी इस बारे में नहीं पता चल सका है कि वॉट्सएप एडिट फीचर को सभी यूजर्स के लिए कब जारी किया जाएगा. 


click here to join our whatsapp group