logo

Instagram पर दोस्ती के बाद शादी करने आया युवक, फिर जो हुआ जानकार हो जाएंगे हैरान

Young man came to marry after friendship on Instagram, then you will be surprised to know what happened
 
Instagram पर दोस्ती के बाद शादी करने आया युवक, फिर जो हुआ जानकार हो जाएंगे हैरान 

Haryana Update. इंस्टाग्राम पर हुई दोस्ती के बाद हैदराबाद से खंडवा आए आजमगढ़ के युवक को हिन्दू संगठन ने पुलिस के हवाले कर दिया।

 

युवक नाबालिग किशोरी के साथ एक कमरे में संदिग्ध हालात में पकड़ाया था। पुलिस का कहना है कि मामले में कार्रवाई की जा रही है। हिंदू संगठनों का कहना है कि ये लव जिहाद का मामला है।

 

Also Read This news- Love Jihad: लव जेहाद का एक नया मामला आया सामने, नाबालिग की करनी चाही हत्या

हिन्दू संगठन के कार्यकर्ताओं को गुरुवार को सुबह सूचना मिली कि पंधाना रोड स्थित लैंडमार्क मॉल में एक कमरे में एक युवक एक लड़की को लेकर आया है।

दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो रहा है। यह पता चलने पर कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे। हिन्दू स्टूडेंट्स आर्मी के माधव झा और हिन्दू जागरण मंच के जिलाध्यक्ष अनीष अर्झरे ने बताया कि युवक हासिम रज्जा पुत्र जमालुदीन रज्जा आजमगढ़ का रहने वाला है।

love jihad

वह हैदराबाद में एक होटल में नौकरी करता है। लड़की जो की नाबालिग है जिसकी उम्र करीब 17 साल है। वह मूंदी थाना क्षेत्र के दुधवास की रहने वाली है।

Also Read This NEws- मौत के पहले जिस रेस्टोरेंट में दिखी थीं सोनाली उस पर गोवा सरकार सख्त, होटल तोडने के आदेश जारी

इंस्टाग्राम पर हासिम ने अम्मू उर्फ अमन के नाम से आईडी बना रखी है। इस आईडी से उसने दुधवास की लड़की से दोस्ती की थी। इसके बाद वह उससे मिलने खंडवा आया था। यहां नाबालिग को जबरदस्ती शादी करने का दबाव बना रहा था।

हिंदू संगठन ने बताया लव जिहाद का मामला
जबकि लड़की केवल उसे अपना दोस्त मानती थी, लेकिन वह धर्म बदलकर शादी करने का दबाव बना रहा था। युवक को पकड़कर मोघट पुलिस को सौंपा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। हिन्दू संघठन के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मोघट थाने में डटे हैं।


click here to join our whatsapp group