logo

Car Mileage Tips: गाड़ी की इतनी रखे स्पीड, बेहतर मिलेगी माइलेज, जाने कैसे?

Best Speed for Car Mileage: बहुत से लोग है जो अपनी गाड़ी के माइलेज को बढ़ाना चाहते है , इसके लिए सबसे पहले गाड़ी की स्पीड और गियर ये महत्वपूर्ण कारक है 
 
 
Car Mileage Tips: गाड़ी की इतनी रखे स्पीड, बेहतर मिलेगी माइलेज, जाने कैसे? 
Haryana Update: गाड़ी की speed का उसके माइलेज पर बहुत गहरा असर पड़ता है. बहुत से लोगों का मानना है कि गाड़ी को धीमे चलाने से ज्यादा माइलेज मिलती है, जबकि ज्यादा स्पीड में माइलेज तेजी से गिरता है.

क्योंकी गाड़ी का माइलेज उसके उसके स्पीड और gearbox के तालमेल पर आकर्षित करता है. अगर आप भी अपनी गाड़ी के कम माइलेज से परेशान हैं तो हम आपको इससे जुड़ी कुछ जानकारी देने वाले है जिससे आप अपनी गाड़ी की माइलेज को बढ़ा सकेंगे 

Automobile experts के अनुसार 70-100 kmpl की स्पीड गाड़ी अपना सबसे बेहतरीन माइलेज देती है. बता दे की इतनी स्पीड पर गाड़ी का टॉप गियर में होना जरूरी है.

लेकिन ऐसा कर होना शहर के ट्रैफिक में बहुत कठिन होता है. तो अधिक ट्रैफिक होने की स्थिति में आपको क्या करना चाहिए, 

जानिए इसले लिए आपको क्या करना चाहिए ? 

जब आप गाड़ी चलाये तो इस बात पर गौर करें  कि इंजन का RPM 1500 से 2000 के बीच मे ही रखे . इसका पता लगाने के लिए आपको केबिन में डैशबोर्ड पर लगे RPM मीटर से लगा सकते हैं.

इससे  यह होगा कि इंजन पर पड़ने वाले pressure की जानकारी मिलती है, अब आप समझ गए होंगे अधिक आरपीएम पर इंजन को अधिक काम करना पड़ेगा. शहर के अंदर चलाने से गाड़ी में कम mileage मिलेगा ।  इसलिए गाड़ी को शहर में ड्राइविंग के दौरान सेकेंड गियर में चलाना ज्यादा फायदेमंद होता है.
 
जानिए किस स्पीड पर कौन सा गियर लगाए

गाड़ी चलाते समय आपको 0 से 21 किमी. की स्पीड पर 1st गियर, 21 से 30 किमी. की speed पर 2nd गियर, 31 से 50 किमी. की स्पीड पर 3rd गियर, 50 से 70 किमी. की स्पीड पर 4th गियर, 70 किमी. से अधिक स्पीड 5th गियर और यदि 6th गियर है तो आप 105 किमी. तक की स्पीड पर जा सकते हैं.

इसे जान लीजिये :- 

आजकल के जमाने मे काफी लोग अपनी गाड़ी की अच्छी माइलेज ना मिलने के कारण परेशान रहते है, क्योंकि जब आप high गियर में कम गति से गाड़ी चलाते हैं तो इंजन को अधिक मेहनत करनी पड़ती है,

जिससे fuel की खपत ज्यादा होती है जिससे माइलेज कम होता है, जबकि निचले गियर में अधिक speed के कारण भी इंजन पर काफी दबाव पड़ता है, जिससे माइलेज कम हो जाती है 

tags

best speed for mileage in petrol car,car speed for best mileage in india,how to increase mileage of automatic car,how to improve car mileage petrol,how to improve mileage of diesel car,best speed for mileage in car,speed for best mileage on highway,पेट्रोल कार में माइलेज  लिए बेहतरीन स्पीड,भारत में बेहतरीन माइलेज के लिए कार की स्पीड,ऑटोमैटिक कार का माइलेज कैसे बढ़ाएं,डीजल कार का माइलेज कैसे बढ़ाएं,हाईवे पर बेहतरीन माइलेज के लिए स्पीड,

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now