Haryana News: हरियाणा में किसानो भाइयो के लिए खुशखबरी! सरसों की MSP पर सरकारी खरीद हुई शुरु, जाने लेटेस्ट अपडेट 

Haryana Update: सरसों की फसल की फिर से सरकारी खरीद का इंतजार कर रहे थे उनका इंतजार खत्म होने वाला है। सरकार ने शुक्रवार से अनाज मंडियों में सरसों की सरकारी खरीद शुरु कर दी है। हैफेड ने शुक्रवार से किसानों की सरसों MSP पर खरीदना फिर से चालू कर दिया है।

 

 हरियाणा के किसानों के लिए अच्छी खबर है। बता दें कि जो सरसों की फसल की फिर से सरकारी खरीद का इंतजार कर रहे थे उनका इंतजार खत्म होने वाला है। सरकार ने शुक्रवार से अनाज मंडियों में सरसों की सरकारी खरीद शुरु कर दी है। हैफेड ने शुक्रवार से किसानों की सरसों MSP पर खरीदना फिर से चालू कर दिया है।

Fortuner के छक्के छुड़ाने आये Jeep Meridian दो स्पेशल एडिशन, मिलेंगे ये बेहतरीन एडवांस फीचर्स

इन्हीं किसानों को मिलेगा लाभ
हैफेड उन्हीं किसानों की सरसों की खरीद करेगा जिन किसानों के ई खरीद पर पोर्टल पर गेट पास कट चुके हैं या जो किसान मंडियों में अपनी सरसों को लेकर आ चुके हैं।  कोई भी नया गेट पास नहीं लिया जाएगा। एक अनुमान के मुताबिक, फतेहाबाद जिले से 687 मीट्रिक टन सरसों की सरकारी खरीद की जाएगी।

 डीसी मंदीप कौर द्वारा एक कमेटी टीम बनाई गई थी जिसने ई खरीद पौर्टल और मंडियों में भौतिक रूप से पड़े सरसों  की फसल का निरीक्षण किया है। इस कमेटी में शामिल खरीद एजेंसियों के प्रतिनिधि और संबंधित मार्केट कमेटी सचिव यह सुनिश्चित करेंगे कि मंडी में कितनी सरसों की फसल है।

Google Pixel 7a के लॉन्च से पहले लीक हुई डिटेल्स, मिलेंगे ये ख़ास फीचर्स, जल्दी देखिए पूरी डिटेल्स

फिजिकल वेरिफिकेशन के लिए कमेटी गठित

कमेटी की रिपोर्ट के बाद केंद्र सरकार के दिशा निर्देश के अनुसार सरसों की फसल की व्यवसायिक रुप से एमएसपी  पर हैफड द्वारा खरीद की जाएगी। जिलों की तीन मंडियों मे पहले गेट पास कट करके आ चुकी सरसों की फसल की फिजिकल वेरिफिकेशन के लिए कमेटी बैठाई गई है। 

फतेहाबाद SDM को सौंपी गई जिम्मेदारी
इसके लिए नोडल अधिकारी की जिम्मेदारी फतेहाबाद एसडीएम को सौंपी गई है। नायब तहसीलदार फतेहाबाद एसडीएम फतेहाबाद को अपनी रिपोर्ट सौंपेंगे। 

फतेहाबाद मंडी के लिए नायब तहसीलदार, हैफेड एजीएम सुरेन्द्र सिहाग समेत अन्य अधिकारी तो वहीं भट्टू मंडी के लिए नायब तहसीलदार, भट्टू मंडी, हैफेड मैनेजर सुभाष चन्द्र व अन्य अधिकारी जबकि भूना मंडी के लिए नायब तहसीलदार फतेहाबाद, हैफेड मैनेजर संदीप सिंह व अन्य अधिकारी कमेटी में शामिल किए गए हैं.