किसानों की हुई बल्ले बल्ले, MSP से ज्यादा मिल रहा गेहूं का भाव 

Haryanaupdate. 1 अप्रैल से हरियाणा की मंडियों मे गेहूं की सरकारी खरीद शुरू हो चुकी है, ऐसे में कई जगह किसानो को एमएसपी से ज्यादा भी मूल्य मिल रहा है ।

 

Haryanaupdate. Sonipat. हरियाणा की अनाज मंडियों में 1 अप्रैल से गेहूं (Wheat) की सरकारी खरीद शुरू हो चुकी है। सरकार ने गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य यानि एमएसपी (MSP) 2015 रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित किया हुआ है। रोहतक रोड़ स्थित नई अनाज मंडी सोनीपत में लगातार दूसरे दिन गेहूं एमएसपी से ज्यादा भाव पर बिकी। शनिवार को गेहूं की बोली 2031 से लेकर 2041 रुपए प्रति क्विंटल तक पहुंचीं तो वहीं शुक्रवार को गेहूं 2061 रुपए प्रति क्विंटल तक बिका था।

 

दूसरी तरफ गन्नौर क्षेत्र में रेलवे रोड़ स्थित अनाज मंडी में शनिवार से गेहूं की सरकारी खरीद शुरू हो चुकी है लेकिन अनाज मंडी में सिर्फ एक किसान ही अपनी गेहूं की फसल लेकर पहुंचा है। गेहूं की सरकारी खरीद शुरू होने के बाद से ही किसानों को एमएसपी से ज्यादा भाव मिल रहा है। एसडीएम सुरेन्द्र दून ने कहा कि मंडी में गेहूं लेकर आने वाले किसानों को किसी तरह की समस्या नहीं आने दी जाएगी। बिजली, पानी आदि समेत तमाम मूलभूत सुविधाएं किसानों को उपलब्ध कराई जा रही है।

ये खबर पढे- Haryana: सरसों की खरीद के लिए हरियाणा सरकार के हाथ खाली, जानिए क्या है वजह 

एसडीएम सुरेन्द्र दून ने कहा कि अगर आढ़तियों को किसी तरह की कोई परेशानी हैं तो वें उन्हें अवगत करा सकते हैं। मंडी में गेहूं खरीद के लिए सभी जरूरी प्रबंध किए गए हैं। सरकार के दिशा-निर्देश अनुसार फसल खरीद के 72 घंटे बाद किसानों के अकाउंट में फसल का पैसा सीधे ट्रांसफर कर दिया जाएगा।

 

एसडीएम सुरेन्द्र दून ने कहा कि गेहूं की सरकारी खरीद के लिए जिला प्रशासन की पूरी तैयारियां हैं। उन्होंने कहा कि किसानों को मंडियों तथा खरीद केंद्रों पर सभी मापदंडों के अनुसार सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी। किसानों की गेहूं की फसल का एक-एक दाना खरीदा जाएगा और इस दौरान उन्हें किसी तरह की परेशानी नहीं होने दी जाएगी।