Viral Video: एक ऐसा शख्स खुद को bhainsaasur बताता है, 'Buffalo' की तरह नाद में खाता है भूसा

Social Media: इन दिनों एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है,जिसे देखकर लोगों के होश उड़ गए. दरअसल, वायरल क्लिप में एक शख्स जानवरों को खिलाए जाने वाला भूसा ऐसे चाव से खा रहा है, जैसे किसी स्वादिष्ट व्यंजन का लुत्फ उठा रहा हो.
 

Haryana Update: ये वीडियो उत्तर प्रदेश के महाराजगंज का बताया जा रहा है. स्थानीयों की मानें, तो नागपंचमी के दिन इस शख्स के भीतर 'भैंसासुर' की आत्मा आ जाती है और फिर ये जानवरों की तरह चारा खाने लगता है. बुधिराम नाम का यह शख्स पिछले कई वर्षों से ऐसा कर रहा है. अब इस वीडियो को जिसने भी देखा, वो दंग रह गया.

 

 

 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बुधिराम रोडवेज से सेवानिवृत्त हैं और कोल्हुई के Rudrapur Shivnath गांव के रहने वाले हैं. nagpanchami के दिन उन्हें भूसा खाते हुए देखने के लिए न केवल गांव से भीड़ उमड़ती है, बल्कि आसपास के गांवों से भी लोग उन्हें देखने के लिए आते हैं.

also read this news

 

अब इसे आस्था कहें या अंधविश्वास, लेकिन बुधिराम का ये वीडियो सोशल मीडिया की जनता का ध्यान अपनी ओर खींचने में कामयाब रहा है. Budhiram पिछले कई सालों से नागपंचमी के हर तीसरे साल ऐसा कर रहे हैं. वे गांव में ही माता के मंदिर में स्थापित भैंसासुर की प्रतिमा के सामने बैठकर नाद में जानवरों की तरह भूसा और चारा खाते हैं. वायरल हो रहे वीडियो में बुधिराम को भूसा और पानी से भरी नाद में मुंह डालकर चारा खाते हुए देखा जा सकता है.


 

जब शख्स में घुस जाती है 'भैंसासुर' की आत्मा, तो क्या होता है

also read this news


लोगों का कहना है कि nagpanchami के दिन बुधिराम इंसान से जानवर बन जाते हैं. इस दौरान लोग फूल-मालाओं से उनका स्वागत भी करते हैं. बुधिराम की इस अनोखी आस्था को देखकर लोग भी दंग रह जाते हैं. खुद बुधिराम का कहना है कि पिछले 40 से 45 साल से उन पर भैंसासुर की आत्मा आ रही है. ऐसा नागपंचमी के पर्व के हर तीसरे साल होता है. बाकी दिनों में वे नॉर्मल लाइफ ही जीते हैं. बुधिराम का ये video social media के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर जमकर शेयर हो रहा है.