Bull Attack: ताऊ ने मारी बिना मतलब साँड को लाठी, साँड ने भी सीखा दिया सबक

Bull Attack: वायरल विडियो मे आप देख सकते है की गली मे एक साँड आराम से एक साइड मे खड़ा है ऐसे मे पास से गुजर रहे ताऊ के दिमाग मे क्या आया बिना वजह ही साँड को डंडा(Bull Attack) मारने लगा। साँड भी क्यू पीछे रहे उसने भी कहा “आजा ताऊ भीड़ ले तो
 
Bull Attack: ताऊ ने मारी बिना मतलब साँड को लाठी, साँड ने भी सीखा दिया सबक

Bull Attack: वायरल विडियो मे आप देख सकते है की गली मे एक साँड आराम से एक साइड मे खड़ा है ऐसे मे पास से गुजर रहे ताऊ के दिमाग मे क्या आया बिना वजह ही साँड को डंडा(Bull Attack) मारने लगा। साँड भी क्यू पीछे रहे उसने भी कहा “आजा ताऊ भीड़ ले तो भी “

वीडियो जमकर वायरल (Viral Video)

इंसान कई बार मुसीबत को खुद न्यौता देता है। आपने यह कहावत जरूर सुनी होगी, ‘आ बैल मुझे मार’। आज हम आपको जो वीडियो दिखाने जा रहे हैं, यह वीडियो इस कहावत को पूरी तरह से सिद्ध करता है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें एक ताऊ कुछ ऐसा काम करते हैं, जिसके बाद उन्हें जिंदगीभर का सबक मिल जाता है। 

Viral Video: कीचड़ मे फंसी JCB को जेसीबी ने निकाला, लोग बोले – Amazing

Viral Video

बिना मतलब का दुश्मन Bull Attack

दरअसल, ताऊ एक सांड पर बिना मतलब लाठी चला देते हैं, जो उन्हें भारी पड़ जाता है। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक सांड बेहद ही शांति से एक कोने में खड़ा है। तभी वहां से एक ताऊ लाठी लेकर गुजर रहे होते हैं। अचानक से ताऊ जी को न जाने क्या सूझता है, वह अपने हाथ में ली हुई लाठी से सांड को जोर से मार देते हैं।

वीडियो में आप देख सकते हैं कि जैसे ही सांड को लाठी पड़ती है, वह बौखला जाता है। इसके बाद सांड तुरंत ही ताऊ की तरफ पलटता है और उन्हें अपनी सींग से उठाकर जमीन पर पटक देता है। देखा जा सकता है कि सांस ताऊ को ऊपर हवा में उठा लेता है। इसके बाद उन्हें धम्म से जमीन पर पटकता है। वीडियो सामने आने के बाद लोग सोशल मीडिया पर कह रहे हैं कि ताऊ ने बता दिया कि ‘आ बैल मुझे मार’ वाली कहावत कैसे बनी है। देखें वीडियो-

IFS Officer ने शेयर किया वीडियो(Video)

बेहद ही मजेदार इस वीडियो को IFS अधिकारी सुशांत नंदा ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। इसके साथ ही उन्होंने एक मजेदार कैप्शन दिया- ‘Instant karma’। वीडियो काफी तेजी से देखा जा रहा है। इसे अब तक 25 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। वीडियो देखकर सोशल मीडिया यूजर्स जबरदस्त रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने वीडियो देख कमेंट किया, ‘दुश्मन हम खुद बनाते हैं।