Kanchenjunga Express से टकराई मालगाड़ी, 8 लोगों की मौत और 25 से ज्यादा घायल

Kanchenjunga Express News: बोगियां एक-दूसरे के ऊपर चढ़ गई थी, इनमें एक बोगी तो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई है। हादसे में 8 लोगों की मौत हुई है और 25 से ज्यादा लोगों के घायल होने की बात कही जा रही है।

 

Haryana Update: बुरी तरह क्षतिग्रस्त ट्रेन की बोगियां, बोगियों में पड़े शव, पुलिस की गाड़ियां, लगातार एंबुलेंस के बजते सायरन और अपनों की तलाश कर रहे लोगों की चीखें...  पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जिले में सोमवार की सुबह-सुबह यही नजारा दिखा। हादसा सोमवार सुबह 9 बजे रंगपानी और निजबाड़ी स्टेशन के बीच हुआ है जब पीछे से आ रही एक मालगाड़ी ने कंचनजंगा एक्सप्रेस को टक्कर मार दी। हादसा इतना भयंकर था कि मालगाड़ी के इंजन ने कंजनजंगा एक्सप्रेस के तीन बोगी को क्षतिग्रस्त कर दिया।

कंचनजंगा एक्सप्रेस की एक बोगी तो मालगाड़ी के इंजन के ऊपर चढ़ गई है जबकि एक बोगी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। ट्रेन अगरतल्ला से सियालदह जा रही थी लेकिन सियालदह पहुंचने से पहले ही हादसे का शिकार हो गई।

ऐसे हुई भयावह टक्कर
कंचनजंगा एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से लगभग एक घंटा लेट न्यू जलपाईगुड़ी से रवाना हुई थी। यह ट्रेन अगरतला से सियालदह जा रही थी। सुबह 9 बजे जब ट्रेन रंगापानी और निजबाड़ी स्टेशन के बीच पटरी पर खड़ी थी तभी पीछे से आ रही मालगाड़ी ने इसमें टक्कर मार दी। मालगाड़ी सिग्नल से आगे निकल गई थी और कंचनजंगा ट्रेन के पिछले हिस्से से टकरा गई। टक्कर लगने की वजह से ट्रेन की बोगियां हवा में कई फीट हवा में उछल गईं जिसके बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। इस घटना में कंचनजंगा एक्सप्रेस की तीन बोगियां बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। बोगियां एक-दूसरे के ऊपर चढ़ गई थी, इनमें एक बोगी तो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई है। हादसे में 8 लोगों की मौत हुई है और 25 से ज्यादा लोगों के घायल होने की बात कही जा रही है।

मालगाड़ी ड्राइवर के लापरवाही की वजह से हुआ हादसा?
रक्षा और बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ, डिविजनल टीम और 15 एंबुलेंस घटनास्थल पर पहुंच चुकी हैं। फिलहाल प्राथमिक सूचना के अनुसार मालगाड़ी ड्राइवर के लापरवाही का मामला सामने आ रहा है। मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने हादसे पर दुख जताया है तो वहीं, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव हालात पर नजर रख रहे हैं। उन्होंने बताया कि युद्ध स्तर पर राहत और बचाव का काम जारी है।

नॉर्थईस्ट फ्रंटियर रेलवे का कहना है कि हादसे के बाद भारी बारिश के बीच मौके पर राहत एवं बचाव कार्य जारी है। सूत्रों का कहना है कि रेल सुरक्षा और दुर्घटनाओं पर जल्द ही एक उच्च स्तरीय बैठक हो सकती है। हादसे की जांच के लिए जल्द ही कमेटी की घोषणा की जाएगी।