Sonali Phogat Murder: मुझे और मेरे परिवार को जान का खतरा- सोनाली की बेटी यशोदरा 

Sonali Phogat Case: हिसार में फार्म हाउस पर ठहरी भाजपा नेता सोनाली फोगाट की बेटी यशोधरा का कहना है कि मुझे और मेरे परिवार वालों को जान का खतरा है।
 

Haryana Update. सोनाली फोगाट की मौत के मामले में हिसार से गोवा पुलिस रविवार सुबह रोहतक के बाद दोपहर को गुरुग्राम की ग्रीन सोसायटी के फ्लैट नंबर 901 में पहुंची।

 

हमें सुरक्षा मुहैया करवाई जाए और जल्द से जल्द सीएम से मुलाकात करवाई जाए।  करीब पांच  घंटे तक टीम फ्लैट में रुकी। इस दौरान टीम के साथ सोनाली के परिजन भी मौजूद थे। टीम ने वहां से कुछ महत्वपूर्ण जानकारी हासिल की है।

 

Also Read This News- Sonali Phogat Murder Case: सुधीर ने कबुली हत्या के साजिश की बात, बोला...

वहीं, जानकारी के अनुसार सोनाली हत्याकांड में जांच के लिए गोवा पुलिस के 2 सदस्यीय टीम हिसार पहुंची थी। 4 दिन हिसार में जांच करने के बाद रविवार सुबह टीम सोनाली के पीए आरोपी सुधीर सांगवान के रोहतक वाले घर पहुंची और वहां पर करीब एक डेढ़ घंटा जांच करने के बाद गुरुग्राम रवाना हुई।

जब ट्रस्ट की शुरुआत की गई तो सोनाली फोगाट ने 11-11 हजार रुपये जमा करवाए थे। इस दौरान टीम ने फ्लैट से सोनाली का मोबाइल, ज्वेलरी और पासपोर्ट भी बरामद किया।ट्रस्ट के कागजों में सोनाली फोगाट, सुधीर सांगवान और एक अन्य व्यक्ति को पदाधिकारी दिखाया गया है। 


रिंकू ढाका का कहना है कि टीम ने वहां पर काफी देर तक जांच की और टीम को वहां से सोनाली का एक मोबाइल फोन, ज्वेलरी, 20 हजार रुपये, पासपोर्ट, एक डायरी, कुछ दस्तावेज मिले हैं।

इसके अलावा एक सफारी गाड़ी खड़ी मिली। सुधीर सागवान ने किराये पर फ्लैट लिया हुआ था। फ्लैट की जांच के दौरान टीम के साथ सोनाली का भाई रिंकू पवार, जीजा अमन पूनिया और अन्य मौजूद रहे। गोवा पुलिस की टीम ने सभी चीजों को सील कर दिया। 

ALso Read This News- Sonali Phogat Murder Case: सोनाली ने फिल्म डायरेक्टर को बताया था राज, हुआ बड़ा खुलासा


इस ट्रस्ट में बाद में किसी ने रुपये जमा करवाए या नहीं, ट्रस्ट ने कोई काम किया या नहीं इस बारे में पुलिस जांच के बाद भी कुछ साफ हो पाएगा। रिंकू ढाका का कहना है कि परिवार पुलिस की जांच से संतुष्ट नहीं है।

हम सीबीआई की जांच की मांग करते आ रहे हैं, लेकिन अभी तक सीबीआई जांच नहीं हो पाई है। उनका यह भी कहना है कि जो गोवा पुलिस के जो सदस्य आए हुए हैं, वह सिर्फ खानापूर्ति कर रहे हैं। हत्या के मामले में जांच न कर पुलिस प्रॉपर्टी के एंगल पर जांच कर रही है।