हरियाणा-दिल्ली में आई खुशियों की एक नई लहर! FasTag को छोड़ो RFID Tag को जानो, कम बैलेंस पर भी दोड़ेगी फराटेदार गाडी
MCD New Rule :- दिल्ली NCR मे लोग आने जाने के लिए सबसे ज्यादा कैब का प्रयोग करते हैं. कैब से यात्रा करना यात्रियों के लिए काफी सुविधाजनक होता है. दिल्ली NCR में कैब और टैक्सी चालकों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है.
कमर्शियल वाहनों में लगे रेडियो फ्रिकवेंसी आईडेंटिफिकेशन डिवाइस (RFID) टैग अब मेट्रो कार्ड की तरह कार्य करेंगे. यदि कहीं जाते समय RFID टैग में बैलेंस खत्म हो जाता है तो आपको MCD टोल एंट्री प्वाइंट पर रुकने की जरूरत नहीं है, क्योंकि अब आप बिना रुके टोल पॉइंट पर एंट्री कर सकते हैं.
बिना रुके चलाए गाड़ी
MCD टोल टैक्स विभाग के अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि MCD की तरफ से RFID टैग में कुछ तकनीकी बदलाव किए गए हैं.
यदि आपके RFID टैग में बैलेंस नहीं है तो बिना रुके Entry पॉइंट पर एंट्री कर सकते हैं और जब आप अगला रिचार्ज करवाएंगे तो पिछला पूरा Balance अपने आप काट लिया जाएगा.
RFID टैग में बैलेंस खत्म होने के कारण टोल एंट्री Point पर जाम की स्थिति पैदा हो जाती थी, परंतु अब कैब चालकों को ऐसी समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा.
MCD ने Fastag कि तरह ही FRID टैग में तकनीकी बदलाव किए है, जिस कारण अब कैब चालकों को एंट्री प्वाइंट पर नहीं रुकना पड़ेगा, कम बैलेंस होने पर भी कैब चालक Entry- Point पार कर सकते हैं.
मंनुअल रिचार्ज के लिए पड़ता था रुकना
MCD टोल टैक्स विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार दिल्ली में 13 बड़े टोल Entry- Point और 111 छोटे टोल Entry- Point हैं. इन एंट्री प्वाइंट्स पर प्रतिदिन हजारों की संख्या में कैब और टैक्सी चालक आते जाते रहते हैं.
जब भी इनके पास RFID टैग में कम बैलेंस होता है, तो इन्हें मंनुअल रिचार्ज करवाने के लिए एंट्री पॉइंट पर रुकना पड़ जाता है जिससे समय तो खराब होता ही है, साथ ही एंट्री पॉइंट पर Traffic जाम की स्थिति बन जाती है.
आप ये लेख haryanaupdate.com पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है मुझे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.
कैब और टैक्सी चालकों को होगा फायदा
MCD अधिकारियों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार दिल्ली में सबसे ज्यादा आने जाने के लिए कैब और टैक्सी का प्रयोग किया जाता है. दिल्ली में 13 बड़े टोल एंट्री प्वाइंट है.
जिसमें नेशनल हाईवे 10 पर बना टिकरी, NH-1 पर बना कोंडली, NH-2 पर बना बदरपुर, NH-8 पर बना रजोकरी, MG रोड पर बना नगर टोल प्लाजा शामिल है.
सबसे पहले इसकी शुरुआत कोंडली टोल प्लाजा से की जाएगी. पहला प्रयास सफल होने के बाद इसे अन्य एंट्री पॉइंट पर भी शुरू कर दिया जाएगा.
सरकार की इस योजना से कैब और टैक्सी चालकों को काफी फायदा होगा.