Bank Holiday 2024 : 6 दिन लगातार बंद रहेंगे बैंक, जानें से पहले देख लें लिस्ट 

कुछ ही दिनों में होली का त्यौहार आने वाला है और यह त्योहार पूरे भारत में धूमधाम से मनाया जाता है इसके चलते ही बैंकों की छुट्टी का ऐलान हुआ है जिससे बैंक 6 दिनों तक लगातार बंद रहेंगे जानिए तारीख
 

Haryana Update : अगले हफ्ते  Holi का त्यौहार है और ये त्यौहार पुरे देश में बहुत धूम धाम से मनाया जाता है | रंगों के इस त्यौहार पर देश भर मे छुट्टियां होती है और ऐसे में बैंकों में भी चुटी होना लाज़मी है | अगर आपको भी Bank का कोई जरूरी काम है तो आप अभी निपटा लें क्योंकि आगले हफ्ते  Holi के चलते 6 दिन Bank बंद रहेंगे | आइये जानते हैं किस किस दिन रहेगी बैंकों में छुट्टी 

इस बार Holi का त्योहार 25 March को मनाया जाएगा. इस मौके पर देशभर में Bank बंद रहेंगे. इसके साथ ही चौथा शनिवार और रविवार की वजह से Bank बंद रहेंगे. 

क्यों लगातार 6 दिन बंद हैं बैंक?

22 March 2024- बिहार दिवस की वजह से पटना में Bank बंद रहेंगे.  
23 March 2024- चौथे शनिवार की वजह से Bank बंद हैं
24 March 2024- रविवार की वजह से Bank बंद
25 March 2024- Holi की वजह से बेंगलुरु, भुवनेश्वर, चेन्नई, इंफाल, कोच्चि, कोहिमा, पटना, श्रीनगर और त्रिवेंद्रम को छोड़कर पूरे देश में बैंकों में अवकाश रहेगा.
26 March 2024- Holi या याओसांग डे के कारण भोपाल, इंफाल, पटना में Bank बंद रहने वाला है. 
27 March 2024- Holi के कारण पटना में Bank बंद रहेंगे.


RBI के कैलेंडर के मुताबिक, लगातार 6 दिन Bank बंद रहेंगे. Holi 2024 के मौके पर अगरतला, अहमदाबाद, आइजोल, बेलापुर, भोपाल, चंडीगढ़, देहरादून, गंगटोक, गुवाहाटी, हैदराबाद (एपी और तेलंगाना), ईटानगर, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पणजी, रायपुर, रांची, शिलांग और शिमला में Bank बंद रहेंगे.