Bank Holidays : 8 दिन बंद रहेंगे बैंक, आरबीआई ने जारी की छुट्टियों की लिस्ट
March 2024 में हैं ये त्योहार, देखिये किस किस दिन है छुट्टी
March के महीने में अब होली और गुड फ्राइडे त्योहार बचा है जिसके कारण Bank बंद रहेंगे। यदि आपके पास Bank से जुड़ा कोई भी काम है तो छुट्टियों की List देखकर जाएं। Bank की ब्रांच जब बंद रहेंगे तब ग्राहकों की Online बैंकों की सर्विस का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Bank Holidays 2024 March: March में Bank छुट्टी की List
17 March - रविवार होने की वजह से देशभर में बैंकों की छुट्टी रहेगी।
22 March - बिहार दिवस के कारण पटना में Bank बंद रहेंगे।
23 March - भगत सिंह के शहीदी दिवस के चलते कई राज्यों में बैंकों की छुट्टी रहेगी।
24 March - रविवार के वजह से पूरे देश के बैंकों में अवकाश रहेगा।
25 March - होली के कारण देशभर के Bank बंद रहेंगे।
29 March - गुड फ्राइडे के कारण Bank बंद रहेंगे।
30 March - महीने का चौथा शनिवार होने से देशभर में बैंकों में काम नहीं होगा।
31 March - रविवार होने के कारण बैंकों की छुट्टी रहेगी।