RBI : रविवार को भी खुले रहेंगे बैंक, RBI ने किया बड़ा ऐलान 

आरबीआई ने हाल ही में एक बड़ा ऐलान किया है अब रविवार को भी बैंक खुले रहेंगे जानिए पूरी डिटेल
 
RBI News, Haryana Update : RBI ने रविवार, 31 मार्च 2024 को देशभर के banks को खोलने का निर्देश दिया है. RBI ने बड़ा फैसला लेते हुए 31 मार्च, 2024 को Sunday होने के बावजूद देशभर के भी banks को खोलने का फैसला किया है. RBI ने सोशल Media पर Post के जरिए इसकी जानकारी दी है. केंद्रीय Bank के निर्देश के बाद देशभर के सभी Bank 31 मार्च को open रहेंगे. 

कब से कब तक खुलेंगे Bank -

RBI ने कहा है कि 31 मार्च को वित्त वर्ष की एनुअल क्लोजिंग के दौरान देशभर के banks को अपने तय समय पर खोलने का निर्देश दिया है. सभी Bank 31 मार्च, Sunday को अपने नियमित समय से खुलेंगे और तय टाइम पर बंद होंगे.  ग्राहक एनईएफटी और आरटीजीएस ट्रांजेक्शन रात 12 बजे तक कर सकेंगे.  

वित्त वर्ष 2023-24 का अंतिम दिन होने के टलते इनकम tax डिपार्टमेंट ने गुड फ्राइडे के चलते होने वाले लंबी छुट्टी को कैंसिल कर दिया है. आयकर विभाग ने कहा है कि देश भर के आईटी ऑफिस 29, 30 और 31 मार्च को open रहेंगे. वित्त वर्ष के अंतिम हफ्ते में कामकाज पर कोई असर न पड़े इसके लिए इनकम tax डिपार्टमेंट ने ये फैसला किया है. आपको बता दें कि Stock Market इस दौरान बंद रहेंगे.   

खुल रहेंगे इनकम tax के ऑफिस -

सिर्फ Bank ही नहीं Income tax के सभी Office भी 31 मार्च, Sunday को खुल रहेंगे. सिर्फ Sunday नहीं बल्कि शुक्रवार, 29 मार्च को गुडफ्राइडे, शनिवार, 30 मार्च और रविवार, 31 मार्च को इनकम tax के ऑफिस खुल रहेंगे.  इनकम tax विभाग ने देशभर के आयकर दफ्तरों को खुला रखने का निर्देश दिया है.

क्यों Sunday को खुलेंगे Bank -
RBI ने 31 मार्च, Sunday को banks को खोलने का निर्देश दिया है. चालू वित्त वर्ष 2023-24 का आखिरी दिन होने के चलते रिजर्व Bank ने यह फैसला लिया है.  RBI ने कहा है कि 31 मार्च को Anual क्लोजिंग है. ऐसे में सभी Bank खुलेंगे, ताकि वित्त वर्ष के अंत तक होने वाले ट्रांजैक्शन उसी साल में दर्ज हो सके. भारत सरकार ने सरकारी रिसेप्ट और भुगतान से संबंधित banks की सभी शाखाओं को 31 मार्च को लेनदेन के लिए खुला रखने का अनुरोध किया है, ताकि सभी सरकारी लेनदेन का हिसाब रखा जा सके.