Toll Tax पर आई है बड़ी अपडेट, सरकार ने दुगना किया Toll Tax

Latest NHAI Toll Tax Hike: जैसा कि आप जानते हैं फिलहाल भारत के अंदर सबसे शानदार और नई हाईवे बनते जा रहे हैं लेकिन इसी के चलते नही ने एक बड़ा फैसला ले लिया है जिसके तहत अब टोल टैक्स को दुगना किया जा रहा है ताकि हाईवे बनाने में लगी लागत को जल्दी पूरा किया जा सके लेकिन इससे लोगों को लाखों रुपए का नुकसान होगा साथ ही पूरे भारत के अंदर ट्रांसपोर्टेशन भी महंगा हो जाएगा। जिसकी वजह से अब चीजों के दाम और भी ज्यादा बढ़ने वाले हैं।
 

Haryana Update: नए वित्तीय वर्ष में नेशनल हाई-वे (National Highway)पर चलने वाले वाहनों को अधिक टोल टैक्स चुकाना होगा। नेशनल हाई-वे अथारिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने टोल टैक्स बढ़ाने के लिए क्षेत्रीय कार्यालय वाराणसी में प्रस्ताव भेज दिया है। प्रस्ताव की स्वीकृति के बाद एक अप्रैल से टोल टैक्स (Toll tax hike) बढ़ाने की योजना है।

 

जिले में तेनुआ और कालेसर टोल प्लाजा (Kalesar Toll plaza) पर टैक्स अधिक लगेगा तो वाहन स्वामियों की जेब ढीली होगी। कार, बस/ ट्रक एवं सात चक्का वाहनों का टोल टैक्स (Toll tax) बढ़ाया जा रहा है। अलग-अलग वाहनों पर 5 से 20 रुपये तक टोल टौक्स बढ़ाने का प्रस्ताव है, लेकिन बार बार वाहनों को टैक्स देने पर वाहन स्वामियों को अखर जाएगा।

 

Latest News: Chanakya Niti: अगर महिला करे ये इशारे तो समझ जाएं वो करना चाहती है ये काम, जानें पूरी जानकारी

फास्टैग नहीं हुआ तो देना होगा दोगुना टैक्स

एनएचएआई के नियम (NHAI Rules) के अनुसार फास्टैग न होने पर दो गुना टोल टैक्स देना पड़ रहा है। पे-टीएम पर रोक लगाए जाने के बाद अन्य कंपनियों के माध्यम से फास्टैग (Paytm Fastag) की सुविधा दी जा रही है। फास्टैग नहीं होने पर बढ़े हुए टोल टैक्स का दोगुना भुगतान करना होगा।


अप्रैल में शुरू होगा एक और टोल प्लाजा

गोरखपुर-वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग (Gorakhpur-Varanasi National Highway) पर भिटहा में टोल प्लाजा बनाया गया है। अप्रैल में ही वहां टोल टैक्स की वसूली शुरू हो सकती है, उसके बाद लखनऊ रूट (Lucknow route) की तरह वाराणसी -प्रयागराज जाने-आने वाले वाहनों से टोल टैक्स वसूला जाएगा।