BIS CARE APP: आपका सोना असली है या नकली? अभी चेक करे इस एप से 

हर किसी  को डाउट होता है की हमने जो सोना ख़रीदा है वो असली है या नकली अगर आपको भी है दोब्त तो आप इस BIS CARE APP से जाच कर सकते है केसे करना और क्या उसके लिए पढिये पूरी खबर....
 

BIS CARE APP: आपका सोना असली है या नकली? अभी चेक करे इस एप से : आज हर कोई गहनों का शौकीन होता है. हमारे देश में शादियों और विभिन्न कार्यक्रमों पर गोल्ड का लेन- देन किया जाता है. वहीं कुछ लोग गहने खरीदने के शौकीन होते हैं तो कुछ गहने पहनने के शौकीन होते है. क्या आपको पक्का विश्वास है कि आप जो Gold खरीदकर घर लाए हैं वह Pure सोना है भी या नहीं. आमतौर पर देखने को मिलता है कि कुछ लोगों को सोने की ज्यादा परख नहीं होती, जिस कारण वें सुनार पर ही निर्भर रहते हैं. सुनार ही उनको बताता है कि Gold कितना असली है और कितना नकली, साथ ही सुनार यह भी बताता है कि सोना कितने कैरेट का है.

गूगल प्ले स्टोर से BIS CARE APP को करें डाउनलोड  
ग्राहकों के साथ हो रही धोखाधड़ी पर नियंत्रण रखने के लिए गूगल प्ले स्टोर पर BIS CARE APP बनाई गई है. इस ऐप को आप गूगल प्ले स्टोर पर जाकर आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं. इस App से आप आसानी से पता लगा सकते हैं सोना असली है या नकली. Pure सोने के गहनों में हॉलमार्क और नंबर दर्ज होते हैं, जिसका प्रयोग करके आप गहनो के बारे में जान सकते हैं. आप ये लेख KhabriExpress.in पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है मुझे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.

यह भी पढ़े: Haryana Scheme: गाय खरीदने के लिए मिलेगे 25 हजार रुपये, सरकार का बड़ा एलन, आप भी ऐसे उठाए लाभ

नकली सोना खरीदने से पहले हो जाए सावधान 
आजकल विभिन्न जगहों से सोना खरीदते और बेचते समय हो रहे Froud से संबंधित घटनाएं सामने आ रही हैं. लोग इतनी मेहनत के बावजूद पैसे कमाते हैं और उनसे सोना खरीदते हैं परंतु जब उनके साथ Froud हो जाता है तो व्यक्ति Tension में आ जाता है. क्योंकि जिस सुनार से उन्होंने सोना खरीदा था वह भी उस नकली Gold को वापिस लेने से मना कर देता है. ऐसे में अब आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि अब आपका सुनार हमेशा आपके हाथ में रहेगा.

विभिन्न तरीकों से जाँच पाएंगे सोने की शुद्धता 
इस ऐप से आप कई तरीकों से सोने की शुद्धता जांच कर सकते हैं. जब आप App को डाउनलोड करेंगे तो आपके सामने BIS CARE APP का Page खुलकर सामने आएगा. इस Page में नो योर स्टैंडर्ड्स, प्रोडक्ट्स अंडर कंपल्सरी सर्टिफिकेशन, वेरीफाई लाइसेंस डिटेल्स, वेरीफाई HUID, कंप्लेंट्स जैसे कई ऑप्शन दिए गए हैं. जिनकी सहायता से आप सोने की Purity जांच कर सकते हैं, और Pure सोना होने पर चिंता मुक्त हो सकते हैं.

यह भी पढ़े: Haryana Budhapa Pension: हरियाणा में इन लाखो लोगो को भी मिलेगी बुढ़ापा पेंशन, सरकार ने लिया बड़ा फैसला

यह भी पढ़े: Haryana CET पास उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर, ग्रुप C भर्ती हो चुकी है शुरू, 31998 पद हुए फाइनल, फटाफट करे अप्लाई