जानें कब जारी होगा एडमिट कार्ड,BPSC 68th Mains एग्जाम 12 मई से ?

बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन जल्द ही बीपीएससी 68वीं मुख्य परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी करने की डेट घोषित करेगा. प्रवेश पत्र आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे. आज मेन्स एग्जाम के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट है.

 

BPSC 68th Mains 2023: बीपीएससी 68वीं मुख्य परीक्षा का आयोजन 12 मई 2023 से किया जाना है. आज, 20 अप्रैल अप्लाई करने की लास्ट डेट है. Prelims Exam में सफल अभ्यर्थी ही मेन्स एग्जाम में शामिल हो सकते हैं. मेन्स एग्जाम के लिए जल्द ही एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा. प्रवेश पत्र आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जारी किया जाएगा.

बता दें कि बीपीएससी 68वीं प्रतियोगिता परीक्षा के जरिए कुल 324 पदों को भरा जाना है. प्रारंभिक परीक्षा में कुल 3590 अभ्यर्थी सफल हुए थे. Prelims Exam 12 फरवरी को हुआ था और प्रोविजनल आंसर-की 18 फरवरी जारी की गई थी.

also read this news OnePlus TV 40 Y1S नया स्मार्ट टीवी लॉन्च, 11 हजार रुपये तक का मिल रहा बंपर डिस्काउंट

Prelims Exam में 2 लाख 58 हजार से अधिक कैंडिडेट्स शामिल हुए थे. मेन्स एग्जाम 12 मई, 17 मई और 18 मई 2023 को होगा. BPSC मुख्य परीक्षा एडमिट करने की तारीख घोषित करेगा. संभावना है कि परीक्षा से 15 दिन पहले प्रवेश पत्र जारी किया जाएगा.

बीपीएससी 68वीं प्रारंभिक परीक्षा राज्य के 39 जिलों में निर्धारित किए गए 805 केंद्रों पर संपन्न हुई थी. एग्जाम का समय दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक का था. इस परीक्षा का प्रवेश पत्र 28 जनवरी को जारी किया गया था.

also read this news TVS Ronin New Variant के धांसू लुक ने Bullet तक को चटाई धूल, बेहद तूफानी फीचर्स और दमदार इंजन

  • सबसे पहले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं.
  • होम पेज पर दिए गए बीपीएससी 68वीं मुख्य एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करें.
  • पंजीकरण संख्या आदि विवरण दर्ज करें.
  • प्रवेश पत्र आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
  • अब चेक करें और प्रिंट निकाल लें.

इस प्रतियोगिता परीक्षा के तहत आवेदकों का चयन तीन चरणों में होगा. पहला प्रारंभिक परीक्षा, दूसरा मुख्य परीक्षा और तीसरा इंटरव्यू. मेन्स एग्जाम में सफल अभ्यर्थी को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा. फाइनल चयन इंटरव्यू में मिले नंबरों और दस्तावेज सत्यापन के लिए किया जाएगा.