Bullet Train: जल्द आएगी भारत मे बुलेट ट्रेन,जानिए पूरी खबर
अहमदाबाद से मुंबई के बीच चलने वाली हाईस्पीड ट्रेन का ट्रैक सामान्य ट्रैक से अलग होगा.
Haryana Update News: आपको बता दे कि अहमदाबाद से मुंबई के बीच बुलेट ट्रेन के लिए बन रहे कॉरिडोर का काम तोजी से होने लग गया है। जापान के सहयोग से इसका ट्रैक छह लेयर में बन रहा है। दूसरे लेयर पर काम शुरू हो चुका है। नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन 508 किमी. लम्बे देश के पहले हाई स्पीड रेल कॉरिडोर बना रहा है। जिसका 352 किमी. हिस्सा गुजरात के नौ जिलों से होकर गुजर रहा है। हाल ही में वलसाड में पहली माउंट टनल का ब्रेक थ्रू हुआ है। यह प्रोजेक्ट की पहली टनल है। गुजरात के नवसारी में करीब 30 मीटर तक ट्रैक बेड का निर्माण हो चुका है।
Vande Bhart Train: सभी भारत वासियों के लिए है बड़ी खुशखबरी, 9 नई वंदे भारत ट्रेनें,
जानिए कौन सी है वे छह लेयर
1 -वायडक्ट- दो पिलर को जोड़ना और उसके ऊपर कंक्रीट स्लैब लगगने को वायाडक्ट कहते हैं। अब तक 90 किमी. से ज्यादा वायाडक्ट का काम हो चुका है.
2 -ट्रैक बेड -वायाडक्ट के ऊपर ट्रैक बेड बनाया जाता है। गुजरात के नवसारी में करीब 30 मीटर ट्रैक बेड का निर्माण किया जा चुका है। 2 -ट्रैक बेड -वायाडक्ट के ऊपर ट्रैक बेड बनाया जाता है। जिसकी मोटाई करीब 300 मिलीमीटर और चौड़ाई 2420 मिलीमीटर होती है।
3 – सिमेंट एस्फाल्ट मोर्टार – भारत में पहली बार सिमेंट एस्फाल्ट मोर्टार का इस्तेमाल ट्रैक बेड के ऊपर किया जा रहा है।जिसकी वजह से ना तो पटरियों पर कंपन होगा और ना ही सफ़र के दौरान यात्रियों को झटके महसूस होंगे।
4- ट्रैक यानी पटरी – ये ट्रैक जापानी तकनीक वाली होंगी और जापान से बनकर आएंगी।
5- ट्रैक स्लैब – ट्रैक स्लैब बिछाया जाएगा। जो प्रीकास्टेड होंगे। इसके ऊपर ट्रैक बिछाया जाएगा।
6- रेल फासनर – रेल फासनर से पटरी को कसा जाता है जो यू आकार का होता है।